मैरिज ब्यूरो संचालक युवती ने अपने ही पति से करा दी क्लाइंट…- भारत संपर्क

0
मैरिज ब्यूरो संचालक युवती ने अपने ही पति से करा दी क्लाइंट…- भारत संपर्क

बिलासपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां मैरिज ब्यूरो चलने वाली महिला ने अपने क्लाइंट को अपने ही पति की प्रोफाइल भेज दी और युवती द्वारा रिश्ता पसंद आने पर उसने अपने पति को ही दूल्हा बनाकर उससे शादी भी करा दी। इसके बाद मैरिज ब्यूरो संचालक के पति ने उस युवती के साथ करीब साल पर शारीरिक संबंध बनाएं, साथ ही उससे अलग-अलग बहाने कर 7 लाख रुपये भी ऐंठ लिए। अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धोखेबाज पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

जांजगीर चाम्पा जिले के शिवरीनारायण की रहने वाली दमयंती चौधरी ने जुलाई 2024 में अमीरी में रहने वाली चित्रा चौधरी के मैरिज ब्यूरो में शादी के लिए अपना प्रोफाइल दिया था। शुरुआत में चित्रा ने कुछ लड़कों के प्रोफाइल भेजे लेकिन दमयंती को कोई लड़का पसंद नहीं आया। इसके बाद चित्रा ने अपने ही पति संजय चौधरी का प्रोफाइल उसे भेज दिया जो हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है।
दमयंती को यह लड़का पसंद आ गया और वह शादी के लिए राजी भी हो गई, जिसके पास चित्रा ने अपने ही पति के साथ गिरोधपुरी धाम में दमयंती की शादी करा दी। शादी के बाद संजय, दमयंती को सिरसा अपने घर ले गया आज जहां करीब 11 महीने तक दोनों साथ रहे। फिर दोनों बिलासपुर लौटकर विनोबा नगर में किराए के मकान में रहने लगे। दमयंती ने वही एक ब्यूटी पार्लर भी खोल लिया। इस दौरान संजय ने परिजन की तबीयत खराब होने और अन्य निजी समस्याओं का हवाला देकर दमयंती से धीरे-धीरे 7 लाख रुपए ले लिए और फिर एक दिन अचानक गायब हो गया।

कार भी दमयंती के ही पैसों से खरीदी गई थी संजय और उसकी पत्नी चित्रा कार लेकर भागने वाले थे लेकिन पकड़े जाने के डर से उन्होंने कार वहीं छोड़ दी। पीड़ित युवती ने बताया कि जब संजय गायब हो गया तो उसने संजय की तलाश शुरू की इस दौरान ही उसे पता चला की मैरिज ब्यूरो चलाने वाली चित्रा ही संजय की पहली और असल पत्नी है। चित्रा ने उसे धोखे में रखकर शादीशुदा संजय से शादी करा दी थी । सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

जांच के दौरान पता चला कि चित्रा मुंगेली जिले के जरहा गांव के हथनीकला गांव की रहने वाली है और अमेरी में रहकर मैरिज ब्यूरो चला रही थी। संजय और चित्रा ने भी लव मैरिज की है और उनका एक बेटा भी है। पति की दूसरी शादी कराने के बाद चित्रा खुद उसे लेने हरियाणा तक गई थी। फिलहाल चित्रा और उसका पति संजय दोनों फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

फिल्म जुदाई में श्रीदेवी ने अपना पति उर्मिला को बेच दिया था, यहां भी मामला कुछ-कुछ पैसा ही है लेकिन यहां तो पति पत्नी दोनों बंटी बबली निकले।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिव के नाम पर नशा अपराध है-पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ….- भारत संपर्क| इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ वैभव सूर्यवंशी, 5 तस्वीरों के साथ दिया ये बड… – भारत संपर्क| *सड़क निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा -…- भारत संपर्क| 1000 करोड़ी एक्टर के साथ रोहित शेट्टी शूट करेंगे 5 बड़े एक्शन सीक्वेंस! अगले साल… – भारत संपर्क| चीन में उंगली चूसने से रोकने के चक्कर में बच्चे की उंगली सूजी, टिश्यू डैमेज, डॉक्टरों… – भारत संपर्क