शादीशुदा ननद को पसंद आ गई भाभी की बहन, भगाकर शादी कर ली… तीन बच्चों पर भी…

0
शादीशुदा ननद को पसंद आ गई भाभी की बहन, भगाकर शादी कर ली… तीन बच्चों पर भी…
शादीशुदा ननद को पसंद आ गई भाभी की बहन, भगाकर शादी कर ली... तीन बच्चों पर भी नहीं आया तरस, अब हुआ ये एक्शन

AI जेनरेटेड इमेज.

बिहार के दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव से लापता नाबालिग किशोरी के तीन बच्चों की मां से समलैंगिक शादी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. हालांकि तीन बच्चों की मां, उसका पति और नाबालिग किशोरी जैसे ही राजस्थान से वापस दरभंगा जिले के महिला के गांव कुशेश्वरस्थान पहुंचे तो पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया.

साथ ही पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से तीन बच्चों की मां और उसके पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने वाली महिला का नाम का कृति देवी है. कृति देवी नाबालिग किशोरी की बड़ी बहन की ननद है. वो पिछले दो सालों से नाबालिग के संपर्क में थी.

नाबालिग के परिजनों को नहीं लगी भनक

ये भी पढ़ें

परिजनों को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. दोनों मोबाइल से बात करते रहती थीं. महिला कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पताही गांव के रहने वाले कृष्णा मांझी की पत्नी है. उसका पति राजस्थान में मजदूरी करता है. महिला की शादी 11 वर्ष पहले कृष्ण मांझी से हुई थी. पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसे बार-बार ये धमकी देती थी कि वो उसे छोड़ देगी, लेकिन अपनी नाबालिग प्रेमिका को नहीं छोड़ सकती. पति ने बताया कि उनके नौ और छह साल के दो लड़के और चार साल की एक लड़की है.

33

समलैंगिक महिला और नाबालिग ने की शादी

नाबालिक किशोरी के पिता ने 6 अप्रैल 2025 को बहेड़ी थाने में बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद 11 अप्रैल को थाने में मामला दर्ज किया गया, लेकिन इस बीच दोनों समलैंगिक महिला और नाबालिग गुप्त रूप से शादी कर राजस्थान चली गईं. मामले को लेकर जब पति को जानकारी हुई तो उसने पत्नी के साथ मारपीट भी की, लेकिन पत्नी अपनी नाबालिग प्रेमिका को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई.

नाबालिग की मां ने क्या बताया

शनिवार सुबह पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने पति-पत्नी को जेल भेज दिया. वहीं नाबालिग को जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया. नाबालिगकी मां ने बताया कि जब महिला उनके घर आई थी तो उसे बड़ी बेटी की ननद होने के नाते सम्मान के साथ रखा. फिर सम्मान के साथ विदाई भी की. अगर पता होता कि वो उनकी छोटी बेटी के साथ इस तरह का गंदा काम करेगी तो उसे घर में आने नहीं देते.

ये भी पढ़ें:तेरी पत्नी मेरे पास है, हम दोनों ने, पति को आया पड़ोसी का फोन, दौड़ा-दौड़ा पहुंचा थाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लड़के ने Fevi Kwik से किया खेल, चंद सेकंड बाद चिपक गए होंठ| गंभीरता और सक्रियता से काम करें अधिकारी, कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – अरुण साव – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन…- भारत संपर्क| पुराने आशिक से Tinder दिलाएगा छुटकारा, शुरू किया ये नया काम – भारत संपर्क| गर्मी में ताजगी का होगा ब्लास्ट, जब पिएंगे ये पान शरबत…यहां जानें रेसिपी