बाबर आजम से शादी…एक्ट्रेस नाजिश जहांगीर हो सकती है गिरफ्तार, हत्या की धमक… – भारत संपर्क

0
बाबर आजम से शादी…एक्ट्रेस नाजिश जहांगीर हो सकती है गिरफ्तार, हत्या की धमक… – भारत संपर्क

मुश्किल में नाजिश जहांगीर (फोटो-पीटीआई-इंस्टाग्राम)
पाकिस्तानी एक्ट्रेस नाज़िश जहांगीर, जो पहले बाबर आजम पर अपने बयान के बाद चर्चा में आई थीं. अब एक बार फिर ये एक्ट्रेस सुर्खियों में है. पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर कोर्ट ने डिफेंस-सी पुलिस को नाज़िश जहांगीर को हिरासत में लेने का आदेश दिया है. ये कानूनी कार्रवाई उनके सहयोगी अभिनेता अस्वद हरून की ओर से शुरू की गई है, जिन्होंने नाज़िश पर कई आरोप लगाए हैं. हरून के शिकायत के अनुसार, नाज़िश ने उनकी गाड़ी और 50 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे वो दो महीने के अंदर चुकाने का वादा कर रही थीं. हालांकि, 6 महीने बीत जाने के बाद भी उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. हरून ने ये भी आरोप लगाया कि नाज़िश ने अपने एक सहयोगी सिकंदर खान को भेजा, जिसने उन्हें मौत की धमकी दी.
बाबर आजम और नाज़िश जहांगीर विवाद
हाल ही में, नाज़िश जहांगीर बाबर आजम पर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर बाबर आजम उन्हें शादी का प्रस्ताव देंगे, तो वो उसे ठुकरा देंगी. ये बयान बाबर आजम के फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने नाज़िश को इतना ट्रोल किया कि उन्हें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक से प्राइवेट करना पड़ा. इस ट्रोलिंग से निराश नाज़िश ने कहा, ‘ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये न केवल मेरा नाम बदनाम कर रहा है, बल्कि बाबर आजम का भी. ये लोग बाबर का सम्मान करने का दावा करते हैं, लेकिन उनका बर्ताव बिल्कुल गलत है. मुझे उनके लिए दुख होता है.’ नाज़िश ने ये भी साफ किया कि उनके बयान का मतलब क्या था. उन्होंने कहा कि वो सभी नेशनल क्रिकेटरों को बहुत सम्मान देती हैं और उन्हें अपने भाई की तरह मानती हैं.
नाज़िश जहांगीर कौन हैं?
सोशल मीडिया पर 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाली नाज़िश जहांगीर सिर्फ एक इन्फ्लुएंसर नहीं हैं. वो एक एक्ट्रेस हैं और पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं. नाज़िश ने थायस, तोहमत और कम ज़र्फ जैसे टीवी धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने 2017 में भरोसा धारावाहिक से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. फिर 2022 में उन्होंने बड़े पर्दे पर भी डेब्यू किया.नाज़िश जहांगीर को लेकर ये पहला विवाद नहीं है. पहले भी वो अपने बयानों और सोशल मीडिया पर एक्टिविटी के कारण चर्चा में रही हैं. हालांकि, इस बार उनके खिलाफ कोर्ट का आदेश उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. फैंस और मीडिया की नजर अब इस मामले पर टिकी हुई है कि आखिरकार ये विवाद किस दिशा में जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*आयोजन:– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के भाई स्वर्गीय ओम प्रकाश साय की जयंती…- भारत संपर्क| अरमान ने कहा कि मेरे पढ़ने का कोई अरमान नही है। — भारत संपर्क| अबूझमाड़ के विकास को गति देना हमारी प्राथमिकता-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबर आजम से शादी…एक्ट्रेस नाजिश जहांगीर हो सकती है गिरफ्तार, हत्या की धमक… – भारत संपर्क| दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह मक्का… रमजान में उमरा पर गए मुनव्वर फारुकी और उनकी… – भारत संपर्क