वीर बाल दिवस पर सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा से निकली शहीद…- भारत संपर्क
Skip to content
वीर बाल दिवस के उपलक्ष में सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा के सहयोग से खालसा युवा सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माता गुजर कौर एवं चार साहबजादो की शहादत की याद में भारत सरकार द्वारा घोषित वीर बाल दिवस के उपलक्ष में शहीदी मार्च गुरुद्वारा साहिब से होकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा जिसमें सिख समाज के अनेकों बच्चे महिलाएं एवं समाज के प्रबुद्ध जन ने हिस्सा लिया शहीदी मार्च गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब में शबद कीर्तन एवं गुरु का अटूट लंगर भी वारताया गया इसमें बाहर से आए रागी जततथे कीर्तन द्वारा समूह संगत को निहाल किया। उक्त शहीदी मार्च को सफल बनाने में खालसा युवा सेवा समिति स्त्री सत्संग खालसा सुखमणि समिति का विशेष रूप से सहयोग रहा। सदस्य चंचल सलूजा ने जानकारी दी।
Post Views: 15
error: Content is protected !!