रतन टाटा की फेवरेट कंपनी को पीछे छोड़ मारुति बनी नंबर 1,…- भारत संपर्क
मारुति सुजुकी के शेयरों में 2.40 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
रतन टाटा की फेवरेट कंपनी टाटा मोटर्स को मार्केट कैप में पीछे छोड़ मारुति सुजुकी इंडिया देश की नंबर एक कंपनी बन गई है. खास बात तो ये है कि मारुति 4 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ देश की पहली ऑटो लिस्टिंग कंपनी बनी है. कुछ हफ्तों पहले टाटा मोटर्स ने मारुति को पीछे छोड़ मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई थी. अब मारुति का मार्केट कैप बाजार बंद होने तक टाटा मोटर्स के मुकाबले करीब 70 हजार करोड़ रुपए ज्यादा हो गया है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार मारुति सुजुकी के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयर 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे मारुति के शेयर
मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर बुधवार को बीएसई पर करीब 4 फीसदी उछलकर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 12,724.95 रुपए पर पहुंच गए. वैसे बाजार बंद होने के बाद कंपनी के शेयर 2.40 फीसदी की तेजी के साथ 12,550 रुपए पर दिखाई दिए. आज कंपनी के शेयर 12,265.05 रुपए पर ओपन हुए थे. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 12,255.95 रुपए पर बंद हुआ था. कंपनी का बीते एक साल में अपने 52 हफ्तों के लो से 56 फीसदी से ज्यादा का उछाल ले चुका है. अगर बात मौजूदा साल की करें तो कंपनी के शेयर में करीब 25 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है.
4 लाख करोड़ की पहली ऑटो कंपनी
अगर बात मार्केट कैप की करें तो कारोबारी सत्र के दौरान मारुति सुजुकी का आंकड़ा 4 लाख करोड़ रुपए पार कर गया. मारुति सुजुकी देश की पहली ऐसी ऑटो कंपनी है जिसका आंकड़ा इस लेवल को पार किया है. वैसे बाजार बंद होने तक कंपनी का मार्केट कैप 3,94,575.23 करोड़ रुपए पर था. आंकड़ों के अनुसार अब मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बीच मार्केट कैप के हिसाब से फासला करीब 70 हजार करोड़ रुपए का बढ़ गया है. कुछ हफ्तों पहले टाटा मोटर्स ने मार्केट कैप के लिहाज से मारुति को पीछे छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें
ये कंपनी भी हैं
मौजूदा समय में देश के शेयर बाजार में 4 लाख करोड़ रुपए और उससे ज्यादा के मार्केट कैप वाली करीब 13 कंपनियां और हैं. मारुति सुजुकी का नाम 14वें नंबर है. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इंफोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), लार्सन एंड टुब्रो (L&T), बजाज फाइनेंस और HCL टेक्नोलॉजीज जैसी दिग्गज कंपनियों का नाम शामिल है.
क्यों आई शेयरों में तेजी
देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार व्हीकल मेकर कंपनी ने पिछले 12 महीनों में अपने स्टॉक में एनएसई पर 50 से ज्यादा का उछाल देखा है. 2024 में इसमें 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन मारुति का 1 साल का रिटर्न 77 फीसदी इजाफे के साथ निफ्टी ऑटो से कम है, लेकिन इसने साल-दर-साल आधार पर इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल निफ्टी ऑटो का रिटर्न 1 फीसदी से ज्यादा है. इस बढ़त का श्रेय जापानी येन में कमजोरी को दिया जा सकता है जो बुधवार को डॉलर के मुकाबले 34 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया.