सरकंडा क्षेत्र में फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने वाले मास्टरमाइंड…- भारत संपर्क
सरकंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मोपका, चिल्हाटी लगरा में फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने के मास्टरमाइंड सुरेश मिश्रा और हैरी जोसेफ आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए। इस मामले में एक आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है।
प्रकाश सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोपका, चिल्हाटी और लगरा में फर्जी तरीके से जमीन की खरीदी बिक्री की गई है । मोपका स्थित खसरा नंबर 1859/1 1.03 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसकी बिक्री की गई थी। पता चला कि अमल दास विश्वकर्मा द्वारा फर्जी तरीके से उस खसरा नंबर की भूमि को पंजीयन कार्यालय और तहसील कार्यालय के अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर सुरेश कुमार मिश्रा को पावर ऑफ अटॉर्नी बनाया गया। इसके बाद सुरेश मिश्रा के पुत्र विनीत मिश्रा और हैरी जोसेफ के नाम जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई । यह मामला साल 2022 में ही पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में अमल दास विश्वकर्मा पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। मामले के अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। सरकंडा पुलिस ने जमीन फर्जीवाड़े के इस मामले में आरोपी सुरेश मिश्रा और हैरी जोसेफ को उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया। आपको बता दे कि सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा, चिल्हाटी, मोपका क्षेत्र में जमीन फर्जीवाड़े का खेल धड़ल्ले से चल रहा है, जिसमें बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल है।
error: Content is protected !!