कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में होने वाले माता मरीमाई पूजा उत्सव इस…- भारत संपर्क

0
कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में होने वाले माता मरीमाई पूजा उत्सव इस…- भारत संपर्क

बिलासपुर की पावन धरा मे हर वर्ष की भाती “माता मरिमाई” जी की पूजा का आयोजन श्री श्री मरिमई पूजा उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है।इस आयोजन के लिए औपचारिक बैठक रखा गया एवं नई समिति का गठन किया गया।जिसमे सभी ने सर्व सम्मति से समिति के अध्यक्ष श्री विजय सिंह एवं सचिव श्री मनोहर राव जी को बनाया गया।इस तरह समिति के अन्य पधाधिकारियों की घोषणा की गई।

हर वर्ष इस पूजा का आयोजन शहर वासियों के सुख एवं समृद्धि के लिए किया जाता है।इस वर्ष 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक यह आयोजन उर्दू स्कूल मैदान मे होगा।13 अप्रैल को राटा निकली जायेगी और 21 अप्रैल को मातारानी के शहर भ्रमण पर निकाल कर समापन मरिमाई माता मंदिर,लोको कॉलोनी मे होगा।प्रतिरोज मातारानी के विभिन्न रूपों को श्रृंगार किया जाता है।मातारानी का स्वरूप हर रोज हल्दी से बनाया जाता है।
एम सुधाकर,खरगपुर एवं उनकी टीम द्वारा मातारानी के श्रृंगार एवं पूजा किया जाता है।
मातारानी के श्रद्धालु गण दूर दूर से विभिन्न क्षेत्र से हर रोज भारी संख्या में दर्शन करने उपस्थित होते है।सभी के मनोकामना पूर्ण होते है।सुहागिन महिलाओं द्वारा मातारानी की कुमकुम पूजा किया जाता है।हर रोज लकी ड्रॉ निकालकर पुरस्कार वितरण किया जाता है।मातारानी की जगराता का आयोजन किया जाता है। आखरी दिन कुंभम पूजा जिसमे 51 प्रकार का भोज लगता है।इस तरह हर्ष उल्लास से पूजा का समापन किया जाता है।

इस आयोजन मे सारे दिन पूरी समिति का विशेष सहयोग रहता है जिसमे एल राजुलु, जी गंगा राजू, एस बालाजी राव, पी चंद्र बाबू,आर एस राव, एम रामुलु, दीपक सिंह(जिला युवा मोर्चा प्रभारी),संदीप दास(रेलवे मंडल अध्यक्ष),मुकेश राव(अध्यक्ष,युवा मोर्चा),वाई अप्पा राव,एम आर आनंद राव,जी एस राव,रमेश यादव,प्रकाश यादव(पूर्व पार्षद एवं एमआईसी सदस्य,न.निगम,बिलासपुर),गणेश राव,सोनू सिंह, सन्नी महानंद,अजय सिंह(अध्यक्ष,डीएफए),संतोष यादव, एस एम जय प्रकाश,विवेक दास,गणेश राव, तमई,गोवर्धन राव,बॉबी सपकाल,राजवीर पति,रणवीर पति,सुशांत राव,डी राहुल,विवेक दास,राकेश चाचाने,मधुसूदन राव(पूर्व ऑटो संघ अध्यक्ष),सुमन गुहा, पी धर्मा राव, जी अदिनारायण,पी नारायण राव, जी रवि कुमार(पूर्व मंडल अध्यक्ष,रेलवे), सुनील उपाध्याय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bads Of Bollywood: आर्यन खान की ‘बैड्स ऑफ’ बॉलीवुड में दिखी ये लड़की कौन? सनी… – भारत संपर्क| वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेकर गुंडागर्दी करने वाले दो व्यक्तियों और जेसीबी चालक को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में नहीं रुक रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण, 15 साल की बच्ची को घर से उठाया – भारत संपर्क| तेंदुए की गलती का फायदा उठाना चाहता था लकड़बग्घा, फिर बिग कैट ने दिखाई अपनी फुर्ती और…| *देव पब्लिक स्कूल एवं डी.पी.एस. प्राइमरी बालाजी जशपुर में स्वतंत्रता दिवस…- भारत संपर्क