सरकारी राशन का हेर फेर कर लाखों रुपए की सामग्री ब्लैक…- भारत संपर्क

शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर उपलब्ध राशन को ब्लैक मार्केट में बेचने वाले दो आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है , इनके पास से 42 लाख रुपए का राशन मिला है। पुलिस ने इस मामले में मुक्ति धाम चौक के पास रहने वाले अजय कुमार मिश्रा और केदारनाथ मिश्र को गिरफ्तार किया है। वार्ड क्रमांक 62 शास्त्री नगर मुक्तिधाम सरकंडा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान सुषमा उपभोक्ता भंडार के खिलाफ काफी समय से शिकायत मिल रही थी। जांच के दौरान पता चला कि करीब 650 क्विंटल चावल, 22 क्विंटल शक्कर और 7.62 क्विंटल रिफाइंड नमक की हेराफेरी की गई है। इसकी कीमत करीब 32 लाख रुपए थी। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 65 संत नामदेव नगर में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान बजरंग प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडारण के संचालक कैलाश नाथ मिश्रा द्वारा 269 क्विंटल चावल , तीन कुंतल से अधिक शक्कर और करीब चार क्विंटल नमक को हेरा फेरी कर बाजार में बेचा गया था। इसकी कीमत 10 लाख रुपए से भी अधिक है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
error: Content is protected !!