खुशखबरी! बीकॉम ऑनर्स के लिए मैथ्स अनिवार्य नहीं, DU ने वापस लिया अपना प्रस्ताव

0
खुशखबरी! बीकॉम ऑनर्स के लिए मैथ्स अनिवार्य नहीं, DU ने वापस लिया अपना प्रस्ताव
खुशखबरी! बीकॉम ऑनर्स के लिए मैथ्स अनिवार्य नहीं, DU ने वापस लिया अपना प्रस्ताव

DU ने बीकॉम ऑनर्स पर वापस लिया अपना फैसलाImage Credit source: Getty Images

दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई के लिए 12वीं में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट जरूरी नहीं है. दरअसल, छात्रों के भारी विरोध के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स में प्रवेश के लिए गणित को अनिवार्य बनाने के अपने प्रस्ताव को वापस ले लिया है और अपने मूल प्रवेश मानदंडों पर वापस लौट आया है यानी बारहवीं कक्षा में मैथ्स नहीं पढ़ने वाले छात्रों को डीयू में बीकॉम (ऑनर्स) करने की अनुमति मिल गई है, जबकि पहले यूनिवर्सिटी के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने ये फैसला किया था कि बीकॉम ऑनर्स के लिए 12वीं में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट जरूरी नहीं है.

स्नातक प्रवेश के लिए डीयू के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, छात्रों के पास अब अकाउंटेंसी या मैथ्स में से किसी एक की पढ़ाई करने का विकल्प है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि मैथ्स को अनिवार्य बनाने का फैसला विभागीय स्तर पर लिया गया था.

चिंता में थे यूनिवर्सिटी छात्र

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 से कुछ महीने पहले जारी किए गए इस बदलाव से छात्रों में चिंता पैदा हो गई थी. कईयों ने यूनिवर्सिटी के इस कदम को अनुचित और अन्यायपूर्ण बताया था. डूसू (DUSU) अध्यक्ष रौनक खत्री सहित अन्य छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की थी. एक छात्र ने डीयू को लेकर लिखा था कि ‘बीकॉम (ऑनर्स) के लिए मैथ्स को अनिवार्य बनाने का फैसला पूरी तरह से अनुचित है, खासकर जब परीक्षा के लिए सिर्फ दो महीने बचे हैं. हम आपसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हैं’.

ये भी पढ़ें

क्या बोले मैथ्स के प्रोफेसर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीयू के राजधानी कॉलेज में मैथ्स के प्रोफेसर पंकज गर्ग ने कहा, ‘यह प्रस्ताव छात्रों के लिए हानिकारक था और इससे उनके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता. विभाग ने बदलाव के लिए खराब प्रदर्शन का हवाला दिया. हालांकि हमारा मानना ​​है कि CUET में देरी के कारण कई उच्च प्रदर्शन वाले छात्रों ने निजी संस्थानों का विकल्प चुना, जिससे रिजल्ट प्रभावित हुए’.

सीयूईटी यूजी (CUET UG) के लिए छात्र 2 कॉम्बिनेशन में से चुन सकते हैं. एक में लिस्ट A से एक लैंग्वेज, मैथ्स या अप्लाइड मैथ्स और लिस्ट B से कोई भी दो विषय शामिल हैं. वहीं, दूसरे में लिस्ट A से एक लैंग्वेज, अकाउंटेंसी या बुककीपिंग और लिस्ट B से दो विषय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 10वीं पास लोगों को सरकारी नौकरी का मौका! राजस्थान में होनी हैं 53 हजार भर्तियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘इस फॉर्मेट से…’ रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर लिया फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी… – भारत संपर्क| *124 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ 353 जोड़ों का विवाह अखिल विश्व गायत्री…- भारत संपर्क| होली पर बनाएं प्रोटीन रिच मूंग दाल दही भल्ले, इस एक ट्रिक से बनेंगे रूई से…| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सवेरा एक नई किरण वेलफेयर…- भारत संपर्क| बिलासपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का भव्य समापन,…- भारत संपर्क