Mathura Holi: होली में फूलों से नहाई ब्रज नगरी, रोज 2000…- भारत संपर्क

0
Mathura Holi: होली में फूलों से नहाई ब्रज नगरी, रोज 2000…- भारत संपर्क
Mathura Holi: होली में फूलों से नहाई ब्रज नगरी, रोज 2000 क्विंटल की खपत, करोड़ों का कारोबार

मथुरा में होली की धूम Image Credit source: PTI

भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन में होली की धूम इस समय देखने लायक है. लठमार होली से लेकर लड्डू और अबीर-गुलाल से मथुरा की गलियां पट चुकी हैं. लेकिन हवा में महक है तो सिर्फ गेंदा, गुलाब और मोगरे की, क्योंकि मथुरा की फूलों की होली इन सबसे खास है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां फूलों की होली के चलते करोड़ों का कारोबार भी हो रहा है.

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से लेकर मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर तक सब जगह रोजाना ही फूलों की होली हो रही है और इसके लिए बड़ी मात्रा में फूलों की खपत हो रही है. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक यहां रोजाना लगभग 2,000 टन फूलों की खपत हो रही है.

फूलों की बढ़ गई डिमांड

मथुरा, गोवर्धन, वृंदावन, बरसाना, नंदगांव और गोकुल जैसी जगहों पर इन दिनों फूलों की होली के साथ-साथ मंदिर की सजावट और पूजा-पद्धति सभी के लिए फूलों की आवश्यकता पड़ रही है. इसलिए यहां रोजाना करीब 2,000 क्विंटल फूल की खपत हो जा रही है. इसलिए मथुरा के आसपास ही नहीं, पहाड़ों तक के फूल यहां पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें

होली पर ब्रज क्षेत्र में फूलों की मांग को देखते हुए यहां कई दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती है. भरतपुर के तो कई गांव में फूलों की खेती खास इसी मौके के लिए की जाती है. इससे किसानों को फायदा होता है और फूलों की खेती से कुछ ही दिन में अच्छी कमाई हो जाती है.

हो रहा करोड़ों का कारोबार

मथुरा के आसपास इस समय गुलाब की पंखुड़ियों का रेट भी 100 से 150 रुपए किलो तक पहुंच चुका है. वहीं गेंदा की एक पोटली (करीब 1 किलो वजन) भी 70-80 रुपए में मिल रही है. ऐसे में 8 दिन के होली उत्सव के दौरान यहां फूलों का ही करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद है.

Holi Pti One

बाजारों में दिख रही होली की रौनक ( Photo : PTI)

फरीदाबाद में फूलों का कारोबार करने वाले दिनेश बताते हैं कि इस समय शादियां बंद हैं, लेकिन फूलों की डिमांड होली की वजह से बनी हुई है. गुलाब की पंखुड़ियां ही इस समय 100 रुपए किलो तक मिल रही हैं, जबकि सही-सलामत फूल तो और ज्यादा रुपए के हिसाब से मिल रहे हैं.

उनका कहना है कि बीते कुछ सालों से लोगों के बीच गुलाल और रंग से होली खेलने को लेकर परहेज बढ़ा है, इसलिए अब फूलों की होली ट्रेंड में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र में दूसरी गिरफ्तारी, अब तक 2 टीचर पकड़े…| MP: महाकाल की नगरी उज्जैन में जमीन खरीदने के क्या हैं नियम? जानें कैसे बन र… – भारत संपर्क| आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे: झपकी आई और डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई बोलेरो, हादस… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…