राहगीरों को पिलाई गई मावा लस्सी- भारत संपर्क

0

राहगीरों को पिलाई गई मावा लस्सी

दीपका। सजग कोरबा के तहत दीपका पुलिस व प्रेस क्लब गेवरा दीपका के संयुक्त तत्वाधान में दीपका चौक में भीषण गर्मी से बचाने के लिए राहगीरों को छाछ,  मावा लस्सी  पिलाई गई। विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करते हुए उठाईगिरी व साइबर क्राइम से बचने के उपाय समझाए गए। कार्यक्रम के दौरान सोमवारी बाजार का उपयुक्त समय देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को राहत देने शीतल पेयजल वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार व दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी के नेतृत्व में बैंक, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, एटीएम, ठगी, उठाईगीरी से संबंधित विषयों पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में दीपका थाना के एएसआई परमेश्वर राठौर सहित समस्त स्टाफ व प्रेस क्लब गेवरा दीपका के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| विधानसभा की कार्यवाही से आमजनों को अवगत कराने में संसदीय…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क