बप्पा की बनी रहे कृपा… गणपति विसर्जन के खास मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामना…

0
बप्पा की बनी रहे कृपा… गणपति विसर्जन के खास मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामना…
बप्पा की बनी रहे कृपा... गणपति विसर्जन के खास मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

बप्पा का बनी रहे कृपाImage Credit source: PTI

गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा को घर लाने वाले गणपति विसर्जन पर उन्हें अलविदा भी कहते हैं. बप्पा का आशीर्वाद मिले और उनकी कृपा बनी रहे इसी उम्मीद के साथ उनके भक्त उन्हें विदा करके आते हैं. नदियों या पानी वाली जगहों पर पूरी पूजा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया जाता है. इस मौके पर ढोल-नगाड़ों पर डांस करके इस पावन त्योहार का जश्न मनाया जाता है. वैसे विदा करते समय भक्तों की आंखें भी नम हो जाती है क्योंकि बप्पा को अलविदा कहना इतना आसान नहीं है. हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के अगले दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इसके बाद अनंत चतुर्दशी के साथ दस दिनों के गणेश उत्सव का समापन होता है. इस दिन गणपति विसर्जन किया जाता है

महाराष्ट्र में ये साल का सबसे बड़ा त्योहार है पर उत्तर भारत समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में अब इस पर्व की धूम देखने को मिलती है. धूमधाम से लोग जश्न मनाते हुए बप्पा को विदाई देते हैं. वैसे कई ऐसे भक्त हैं तो जो बाहर जाकर विदाई में शामिल नहीं हो सकते हैं. ऐसे लोग गणपति विसर्जन की शुभकामनाएं भेजकर जश्न का हिस्सा बन सकते हैं. इस खास मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश..

गणपति विसर्जन पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

  1. गणपति विसर्जन का दिन आया है प्यारा, हर किसी पर बरसे गणपति का प्यार, सभी पर बन रहे भगवान गणेश की कृपा, घर में आए खुशहाली और खुशियों से भरे आपका संसार!!
  2. गणपति विसर्जन का ये मौका है बहुत खास, भगवान का आर्शीवाद आपके जीवन में लाए खुशियों की बरसात। गणेश जी के विसर्जन के साथ मंगल हो सबका घर, हर दिन में उनकी कृपा, नहीं कोई भी डर!!
  3. विसर्जन के साथ कह रहे हैं बप्पा को अलविदा, दिल में खुशी के साथ बैठा है दर्द। इस मौके पर सब गणपति बप्पा मोरया गाएं क्योंकि हम सब अगले साल बप्पा को लाएंगे!!
  4. गणपति विसर्जन का ये मौका है बहुत खास, क्योंकि बप्पा को विदा करने के साथ हमें अपने अंदर बसे बुरे संस्कारों या भावों को भी विसर्जित करने का अवसर देता है!! गणपति विसर्जन की शुभकामनाएं!!
  5. गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया!! हे बप्पा आपके आशीर्वाद से हम सभी के दुखों का नाश हो और जीवन में सुख एवं समृद्धि आए! आपकी कृपा बनी रहे!
  6. गणेश चतुर्थी और विसर्जन के दिन हम भगवान की आराधना करते हैं पर इसके साथ ही हमें उनकी शिक्षाओं को भी अपनाने का संकल्प लेना चाहिए!!
  7. जमीन पर रह रहे हम लोगों पर बप्पा की कृपा बरसे, अपनों को प्यार मिले, भगवान गणपति से बस यही कामना है खुशी के लिए इस दुनिया में कोई भी इंसान न तरसे.
  8. रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता, हम सभी के भाग्य विधाता, हे गणपति आप ही विघ्न विनाशक और आप ही है संकट नाशक! गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
  9. भगवान गणेश का रूप है निराला, उनका चेहरा है कितना भोला-भाला, कभी आ जाए किसी के ऊपर संकट, दिल से याद करों बप्पा को क्योंकि मुसीबत में उन्हीं ने है संभाला!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| फोन में तुरंत बंद करें ये सेटिंग, वरना पर्सनल बातें भी सुन लेगा फोन – भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क