Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल के साथ प्लेन में चढ़ते ही हुआ कुछ ऐसा, अस्पताल… – भारत संपर्क

मयंक अग्रवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.Image Credit source: AFP
टीम इंडिया के बल्लेबाज और कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रणजी ट्रॉफी मैच खेलकर लौट रहे मयंक को प्लेन में चढ़ते ही मुंह और गले में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मयंक को किसी तरह का खतरा नहीं है और फिलहा उनकी स्थिति बेहतर है.
अगरतला में त्रिपुरा और कर्नाटक के बीच 26 जनवरी से 29 जनवरी के बीच रणजी ट्रॉफी की ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया था, जिसके बाद मंगलवार 30 जनवरी को कर्नाटक के खिलाड़ी वापस लौट रहे थे. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मयंक जब प्लेन में चढ़े तो उन्हें मुंह और गले में काफी जलन होने लगी और वो तकलीफ में नजर आए. इसके बाद उन्हें तुरंत उतारा गया और अगरतला के ILS अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां वो किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं.
(खबर अपडेट हो रही है)