सफलता की ऊंचाई पर सर्वोकॉन कंपनी, पार्टनर मीट में बोले MD…- भारत संपर्क

0
सफलता की ऊंचाई पर सर्वोकॉन कंपनी, पार्टनर मीट में बोले MD…- भारत संपर्क
सफलता की ऊंचाई पर सर्वोकॉन कंपनी, पार्टनर मीट में बोले MD हाजी कमरुद्दीन

जम्मू में चैनल पार्टनर मीट का आयोजन. (फाइल फोटो)

पावर कंडीशनिंग इक्विपमेंट और ट्रांसफॉर्मर निर्माण क्षेत्र में भारत की नंबर-1 सर्वो वोल्टेज स्टैब्लाइजर निर्माता कंपनी सर्वोकॉन सिस्टम्स लिमिटेड ने जम्मू में होटल केसी के ऑर्किड बैंक्वेट और कन्वेशन सेंटर में अपने चैनल पार्टनर मीट के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. इस कार्यक्रम में सर्वोकॉन के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो (जिसमें कंपनी का बेहद लोकप्रिय ऑटोमेटिक वोल्टेज स्टैब्लाइजर शामिल है), इनोवेशन और कस्टमर सेंट्रिक सॉल्युशन के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया.

इन घोषणाओं में जम्मू क्षेत्र के लिए अनुकूल नए सोलर रूफटॉप सॉल्युशन की पेशकश मुख्य रूप से शामिल थी. इस क्षेत्र में सर्वोकॉन के उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है. यह खास पेशकश आधुनिक सॉल्युशन मुहैया कराने के लिए कंपनी के समर्पण को दर्शाती है, जो मजबूत भविष्य में योगदान करते हुए ग्राहकों की बढ़ती जरूरतें पूरी करता है. सर्वोकॉन की नई सोलर उत्पाद पेशकशों में पैनल, इन्वर्टर और बैटरियां शामिल हैं, जो एक स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल दुनिया के उसके विजन के अनुरूप है.

शानदार सफलता की घोषणा

सर्वकॉन सिस्टम्स लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हाजी कमरुद्दीन ने उत्साह जताते हुए कहा कि जम्मू में यह चैनल पार्टर मीट मूल्यवान ग्राहकों औप प्रतिष्ठित वितरकों तथ चैनल पार्टनर्स, दोनों की जरूरतें पूरी करने के लिए हमारे अटूट समर्पण को दर्शाता है. यह हमारी यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है और हमें इसकी शानदार सफलता की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें

पार्टनरों की सक्रिय भागीदारी

हाजी कमरुद्दीन ने कहा कि हम अपने खास उत्पादों को पेश करते हुए उत्साहित हैं, जिससे ऐसे नए समाधान प्रदान करने की दिशा में हमारे मौजूदा प्रयासों का पता चलता है जो ग्राहकों के अनुकूल है. सर्वोकॉन की सफलता में अहम योगदान देने वाले हमारे पार्टनरों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन का महत्व बढ़ा दिया है. उनकी अंतर्दृष्टि और इनोवेशन के प्रति समर्पण ने हमें एक्सीलेंस की दिशा में आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया है.

जम्मू में उत्पादों की बढ़ी मांग

बाजार की मांग के संदर्भ में कमरुद्दीन ने कहा कि जम्मू में हमारे उत्पादों की बढ़ती मांग ने हमें इसे पूरा करने के लिए अपनी निर्माण क्षमताएं बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है. यह महत्वपूर्ण पहल बाजार की गतिशीलता को स्वीकार करने में हमारी तत्परता को स्पष्ट करती है और क्षेत्र को प्रभावी ढंग से सेवा देने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. सर्वोकॉन सिस्टम्स जम्मू में मजबूत भागदीरियों नवाचार को बढ़ावा देने और विद्युत क्षेत्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध बनी हुई है. विस्तार के बाद अब हमारा उत्पाद पोर्टफोलियो लोगों और व्यवसायियों को उनकी पार कंडीशनिंग जरूरतें के लिए आधुनिक तकनीकी समाधानों के साथ सक्षम बनाने के लिए तैयार है.

प्रेसनोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ जिले में 194.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज- भारत संपर्क| MP की इकोनोमी में उछाल, CM मोहन यादव के नेतृत्व में सकल घरेलू उत्पाद 9.37 फ… – भारत संपर्क| T20 WC Final: विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड देना गलत, ये क्या बोल ग… – भारत संपर्क| Raigarh News डॉक्टर दिवस: जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित- भारत संपर्क| रणवीर सिंह की एक और बड़ी फिल्म अटकी! साउथ के इस बड़े डायरेक्टर ने क्यों खींच लिए… – भारत संपर्क