राफा में इजराइली हमले को MEA ने बताया ‘Heartbreaking’, जानें फिलीस्तीन पर क्या है… – भारत संपर्क

0
राफा में इजराइली हमले को MEA ने बताया ‘Heartbreaking’, जानें फिलीस्तीन पर क्या है… – भारत संपर्क
राफा में इजराइली हमले को MEA ने बताया 'Heartbreaking', जानें फिलीस्तीन पर क्या है स्टैंड

रफाह में इजराइल की ओर से किए गए हमले के बाद खंडहर पड़ा घर

भारत ने दक्षिणी गाजा शहर राफा में इजराइली हमले में नागरिकों की जान जाने को “हृदय विदारक” करार दिया. इसके साथ ही वहां चल रहे गाजा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान करने का आह्वान किया. 26 मई को हुए हवाई हमले में गाजा के राफा में 45 लोग मारे गए थे. इनमें अधिकांश टेंट में शरण लिए हुए थे. इस हमले की दुनिया भर आलोचना हो रही है. इजराइल के कुछ करीबी सहयोगी देशों ने भी राफा पर हमले की आलोचना की है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को इस संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राफा में विस्थापन शिविर में नागरिकों की जान जाना दुखद है, जो हमारे लिए गहरी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि लगातार चल रहे संघर्ष में हमने नागरिकों की सुरक्षा एवं अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान करने का सभी से आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें

रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम यह भी देखते हैं कि इजराइली पक्ष ने पहले ही इसे एक दुखद घटना के रूप में स्वीकार कर लिया है और घटना की जांच की घोषणा की है. संघर्ष के बीच आयरलैंड, स्पेन और नॉर्वे द्वारा फिलिस्तीन को मान्यता दिए जाने पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि 1980 के दशक में ही भारत ने ऐसा कर दिया था.

फिलिस्तीन को लेकर भारत ने कही ये बात

रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने 1980 के दशक में ही फिलिस्तीन को मान्यता दे दी थी. हमारा यह लंबे समय से रुख रहा है कि हम दो राष्ट्र के बीच समाधान का समर्थन करते हैं, जिसमें मान्यता प्राप्त एवं व्यवहार्य, परस्पर सहमत सीमाओं के भीतर एक संप्रभु और स्वतंत्र फिलिस्तीन राज्य की स्थापना शामिल है. ये इजराइल के साथ शांतिपूर्वक रह सके.

7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए अभूतपूर्व हमले के प्रतिशोध के रूप में इजराइल ने गाजा में अपना सैन्य आक्रमण जारी रखा है.

हमास और इजराइल में चल रहा है जंग

हमास ने इजराइल में लगभग 1,200 लोगों को मार डाला और 220 से अधिक लोगों का अपहरण कर लिया, जिनमें से कुछ को एक संक्षिप्त युद्ध विराम के दौरान रिहा कर दिया गया.

गाजा में हमास द्वारा संचालित अधिकारियों के अनुसार, इजराइली आक्रमण में गाजा में 35,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

भारत स्थिति को कम करने और फिलिस्तीन मुद्दे के दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में प्रत्यक्ष शांति वार्ता को शीघ्र फिर से शुरू करने के लिए परिस्थितियाँ बनाने का आह्वान कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क| नकल छोड़िए अब ताक-झांक भी मुश्किल… UPPSC ने लॉन्च किया ‘AI प्रहरी’ सिस्टम| सुशासन तिहार -2025 : बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार का हुआ शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …| Priyansh Arya Century: पहली गेंद पर छक्का, 39 पर शतक, प्रियांश आर्या ने ठोक… – भारत संपर्क| Vi से Jio में स्विच करने के लिए क्या करें? ये है सबसे आसान तरीका – भारत संपर्क