मेडिकल स्टूडेंट ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी — भारत संपर्क

0
मेडिकल स्टूडेंट ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी — भारत संपर्क

कोरबा में मेडिकल की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिसकी पहचान 22 वर्षीय छाया गौतम के रूप में हुई है। वह पिछले 5 सालों से रायपुर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। छाया रेडियोथैरेपी विभाग में पीजी की स्टूडेंट थी। 13 जून को छाया का शव उसके घर में मिला मामला। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। छाया लगभग 15 दिन पहले रायपुर से कोरबा अपने घर आई थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। उसने अपने पिता शशि भूषण गौतम को भी बताया था कि पढ़ाई के दौरान उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसके मानसिक तनाव का इलाज भी कराया जा रहा था। शुक्रवार जब घर में कोई नहीं था तो छाया ने एसईसीएल के क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। उसके पिता उस समय काम पर गए थे, जिन्हें घर के सदस्यों ने फोन कर घटना की सूचना दी। घटना के समय छाया की मां भी घर पर नहीं थी।

छाया बचपन से पढ़ाई लिखाई में होशियार थी और उसका सपना एक डॉक्टर बनने का था लेकिन असमय ही एक उम्मीद की मौत हो गई। पुलिस उसके मोबाइल के कॉल डिटेल और सहेलियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर छाया ने यह कदम क्यों उठाया।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …