चोटिल हाथी की सेहत में सुधार, खिलाई जा रही दवा, बड़मार जंगल…- भारत संपर्क

0

चोटिल हाथी की सेहत में सुधार, खिलाई जा रही दवा, बड़मार जंगल के में कर रहा विचरण, रखी जा रही निगरानी

कोरबा। वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में घायल हुए हाथी को ट्रेंक्यूलाईज कर उपचार कराई जाने के बाद उसकी स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। घायल हाथी अभी बड़मार जंगल के में विचरण कर रहा है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक हाथी अब पहले की तुलना में अच्छे से वल फिर रहा है। हालाकि इसकी निगरानी लगातार वन विभाग द्वारा की जा रही है। डाक्टरों ने 10 दिनों तक हाथी को दवा खिलाने की सलाह दी है। जिसपर हाथी को लगातार दवा खिलाया जा रहा है 10 दिनों में उसकी स्थिति में अपेक्षा जनक सुधार नही होने पर डाक्टरों की टीम पुन: आयोजित और उसका उपचार करने के लिए दुबारा प्रयास करेगें। ज्ञात रहे कि पखवाड़े भर पहले एक गड्डे में गिरकर हाथी घायल हो गया था और चल फिर नही पा रहा है। जिसका उपचार गत दिनों विशेषज्ञ डाक्टरों ने किया है। इस बीच 12 हाथियों का दल नवापारा क्षेत्र में जमे हुए है। हाथियों का यह दल उर्पाजन केन्द्र के नजदीक पहुंच जाता है। जिससे वहां के कर्मचारी काफी दहशत में है। केन्द्र के कर्मचारी हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों की मदद लेते है। उधर कुदमुरा वनपरिक्षेत्र के एलोन गांव में 28 हाथियों के दल ने उत्पाात मचाते हुए ग्रामीणों के बाड़ी में लगे सब्जी के पौधो को रौंद दिया है। जिससे क्षेत्र मेें बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत मेें है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब टाइगर और भालू आ गए आमने-सामने, दहाड़ सुन उछलने लगा ‘बेबी बियर’… पन्ना ट… – भारत संपर्क| सनी देओल से दिलजीत दोसांझ तक… सितारों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद,… – भारत संपर्क| सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘उनमें जो अलग था…’ डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर हरभजन ने किया दुख जाहिर, सहव… – भारत संपर्क| पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में हुआ…- भारत संपर्क