Meerut Crime: ‘नाना 1500 रुपए उधार चाहिए’… इनकार किया तो पहले बरेहमी से प… – भारत संपर्क

0
Meerut Crime: ‘नाना 1500 रुपए उधार चाहिए’… इनकार किया तो पहले बरेहमी से प… – भारत संपर्क

युवक ने की नाना की हत्‍या
यूपी के मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट इलाके में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. इलाके में मात्र ₹1500 के लेनदेन को लेकर 19 साल के नाती कासिफ ने अपने ही 65 वर्षीय नाना हाजी गयासुद्दीन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस खौफनाक वारदात को आरोपी ने भरे बाजार में अंजाम दिया, जहां उसने अपने नाना पर पांच बार चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस जांच में पता चला कि गयासुद्दीन ने कासिफ को ₹1500 उधार दिए थे. ऐसे में रविवार शाम को जब गयासुद्दीन अपनी बहन जुबेदा के घर से लौट रहे थे, तो बाजार में उनकी मुलाकात कासिफ से हो गई. उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. बहस के बाद कासिफ वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद चाकू लेकर वापस आया और अपने ही नाना पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया खौफनाक मंजर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना लिसाड़ी गेट के व्यस्त चौराहे पर हुई, जहां सैकड़ों लोग मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कासिफ ने बिना किसी डर के गयासुद्दीन के पेट और कमर पर चाकू से हमला किया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. ऐसे में लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपी फरार हो गया. स्थानीय लोग तुरंत गयासुद्दीन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने 6 घंटे में आरोपी को पकड़ा
हत्या की खबर मिलते ही थाना लिसाड़ी गेट पुलिस हरकत में आई. मृतक के भतीजे इरशाद की शिकायत पर केस दर्ज किया गया और मेरठ एसएसपी ने तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए. पुलिस ने दो विशेष टीमों का गठन किया, जिन्होंने मात्र छह घंटे के भीतर मुखबिर की सूचना पर ऊँचा सिद्दीकी नगर से आरोपी कासिफ को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने जुर्म कर लिया कबूल
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है. इस निर्मम हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। लोग यह सोचकर स्तब्ध हैं कि सिर्फ ₹1500 के लिए किसी अपने की जान कैसे ली जा सकती है. मृतक गयासुद्दीन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान जाएंगे BCCI के बड़े अधिकारी, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले अचा… – भारत संपर्क| कोई और तो नहीं चला रहा आपका WhatsApp? चुटकियों में ऐसे करें चेक – भारत संपर्क| सलमान खान से भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर! इस फिल्म के लिए मिली इतनी… – भारत संपर्क| बजट से छत्तीसगढ़ के विकास को मिलेगी तीव्र गति – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिकन 65 नाम कैसे पड़ा? इस आसान रेसिपी से घर पर करें तैयार