Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…

0
Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…
Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, यहां कर सकते हैं चेक

मेघालय बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा आजImage Credit source: MBOSE Official Website

इस समय देशभर में हुए बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का दौर चल रहा है. कई बोर्ड के रिजल्ट तो जारी हो चुके हैं और कुछ के जारी होने हैं. इसी क्रम में 5 अप्रैल यानी आज मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) मेघालय बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित करेगा. जो भी उम्मीदवार सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वो मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा सुबह 11 बजे की जाएगी.

कहां-कहां देख सकते हैं रिजल्ट?

कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

  • सबसे पहले मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • फिर होम पेज पर उपलब्ध मेघालय बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
  • फिर सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • रिजल्ट की जांच करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

कब हुई थी परीक्षा?

मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी को शुरू हुई थी और 21 फरवरी 2025 को खत्म हुई थी. ये परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी. परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू हुई थी और मैथ्स/विशेष गणित के पेपर के साथ खत्म हुई थी.

पिछले साल कब जारी हुआ था रिजल्ट?

अगर पिछले साल के रिजल्ट अनाउंसमेंट की बात करें तो मेघालय बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा 24 मई 2024 को की गई थी, जिसमें कुल 55.80 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. अनुज छेत्री नाम के छात्र ने इस परीक्षा में कुल 575 अंक हासिल किए थे और 10वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में टॉप किया था. इस बोर्ड परीक्षा में लड़कों का पासिंग प्रतिशत 78.06 फीसदी था, जबकि लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 77.18 फीसदी था.

ये भी पढ़ें

कितने होने चाहिए पासिंग मार्क्स?

मेघालय बोर्ड 10वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. अगर मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की वेबसाइट डाउन हो जाए या क्रैश हो जाए तो छात्र MBOSE10<रोल नंबर> लिखकर 56263 पर मैसेज भेजकर भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म, अब लाखों छात्रों को रिजल्ट का इंतजार, जानें क्या है अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय| छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की अधिसूचना जारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी