घर पर इन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाएं मेहंदी, गहरा आयेगा रंग


घर पर मेहंदी कैसे बनाएं?Image Credit source: Pixabay
मेंहदी भारतीय कल्चर और परंपरा का एक अहम हिस्सा है. चाहे कोई त्योहार हो, शादी या फिर कोई खास मौका, मेहंदी के बिना हर खुशी अधूरी लगती है. महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों और पैरों पर खूबसूरत मेंहदी डिजाइन्स लगवाना पसंद करती हैं. लेकिन अक्सर बाजार की मेंहदी में केमिकल्स मिले होते हैं, जिससे स्किन को नुकसान हो सकता है और रंग भी ज्यादा गहरा नहीं आता.
अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेंहदी का रंग गहरा और लंबे समय तक टिकने वाला हो, तो घर पर नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनी मेंहदी का इस्तेमाल करें. इसमें ना सिर्फ कोई हार्मफुल केमिकल होगा, बल्कि ये आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद होगी. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे घर पर आसानी से नेचुरल मेंहदी बनाई जा सकती है और कौन-कौन से नेचुरल चीजें इसमें मिलाने से रंग गहरा और खूबसूरत आता है.
घर पर मेंहदी कैसे बनाएं ?
सबसे पहले, आपको प्योर और नेचुरल मेंहदी की जरूरत होगी. आप मार्केट से ऑर्गेनिक मेंहदी पाउडर ले सकती हैं या फिर अगर आपके पास मेंहदी का पौधा है, तो उसकी पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना सकती हैं. इसके बाद आपको गहरा रंग लाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी, जिसमें आंवला ले सकते हैं. इसमें मौजूद नेचुरल एलिमेंट मेंहदी के रंग को और ज्यादा गहरा बनाने में मदद करते हैं. वहीं आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इसमें नेचुरल एसिड होता है जो मेहंदी में गहरा रंग लाने में मदद करता है. इसके अलावा आप मेंहदी के पेस्ट में चाय या कॉफी मिलाएं. इससे मेहंदी का रंग और ज्यादा डार्क हो जाता है.
घर पर मेंहदी बनाने की विधि
स्टेप 1: मेंहदी पाउडर तैयार करें
अगर आपके पास ताजी मेंहदी की पत्तियां हैं, तो उन्हें अच्छे से धोकर धूप में सुखा लें. जब पत्तियां पूरी तरह से सूख जाएं, तो उन्हें पीसकर महीन पाउडर बना लें. अगर आपके पास मेंहदी पाउडर है, तो आप सीधे इसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
स्टेप 2: मेंहदी पेस्ट बनाएं
एक कटोरी में मेंहदी पाउडर लें. उसमें 1 चम्मच आंवला पाउडर, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच कॉफी पाउडर डालें. अब चाय का पानी या लौंग का पानी डालकर धीरे-धीरे गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को कम से कम 6-8 घंटे या पूरी रात के लिए ढककर रख दें, ताकि इसका रंग और अच्छा हो जाए.
स्टेप 3: मेंहदी लगाने से पहले करें ये उपाय
मेंहदी लगाने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें ताकि स्किन पर कोई ऑयल या गंदगी न रहे.हाथों और पैरों पर हल्का नीलगिरी का तेल या सरसों का तेल लगा लें, इससे मेंहदी का रंग और ज्यादा गहरा आएगा. अब तैयार की गई मेंहदी को कोन में भरकर डिजाइन बनाना शुरू करें.
मेंहदी का रंग गहरा करने के लिए खास टिप्स
मेंहदी लगने के बाद तुरंत हाथ न धोएं कम से कम 6-8 घंटे के लिए मेंहदी को लगा रहने दें, ताकि रंग पूरी तरह से स्किन में समा जाए.
मेंहदी सूखने के बाद चीनी और नींबू का मिश्रण लगाएं. चीनी और नींबू के का पेस्ट लगाने से मेंहदी का रंग ज्यादा डार्क और टिकाऊ हो जाएगा.
मेंहदी को छुड़ाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें, बल्कि सरसों के तेल या हल्के गर्म सरसों के तेल से रगड़कर छुड़ाएं. इससे रंग ज्यादा समय तक टिका रहेगा.
जब मेंहदी सूख जाए, तो लौंग को तवे पर गर्म करें और हाथों को उसके धुएं में हल्का गरम करें. इससे मेंहदी का रंग और गहरा आएगा.