मेमू लोकल का परिचालन रहेगा प्रभावित- भारत संपर्क

0

मेमू लोकल का परिचालन रहेगा प्रभावित

कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा अधोसंरचना विकास के तहत उरगा- कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन के मध्य 12.63 किलोमीटर लंबी कोरबा बायपास लाइन का निर्माण किया जा रहा है । इस नई द्वि-दिशात्मक लाइन की कनेक्टिविटी के लिए कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन में 30 एवं 31 अगस्त को एनआई का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन कोरबा- गेवरा रोड-कोरबा के मध्य निरस्त रहेगी। 30 एवं 31 अगस्त 2025 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू कोरबा स्टेशन में समाप्त होगी तथा कोरबा-गेवरारोड के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 30 एवं 31 अगस्त को गेवरारोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू कोरबा स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा गेवरारोड-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी। 30 एवं 31 अगस्त 2025 को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू कोरबा स्टेशन में समाप्त होगी तथा कोरबा-गेवरारोड के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 31 अगस्त एवं 01 सितम्बर को गेवरारोड से चलने वाली गाड़ी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू कोरबा स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा गेवरारोड-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूक्रेन का गेम-चेंजिंग मूव, ड्रोन में लगा दी AI तकनीक खुद ही कर रहे हमला – भारत संपर्क| चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क| 16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क| कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क