युवक को उपचार के लिए मानसिक चिकित्सालय किया गया रवाना,…- भारत संपर्क

0



युवक को उपचार के लिए मानसिक चिकित्सालय किया गया रवाना, सुशासन तिहार अभियान के तहत की गई शिकायत पर कार्रवाई

कोरबा। सुशासन तिहार अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में चौकी सीएसईबी द्वारा क्षेत्र में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पम्प हाउस क्षेत्र से एक प्रार्थी द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उनका पुत्र विगत 5-6 वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा उसका व्यवहार अत्यधिक आक्रामक हो गया है। उसकी हरकतों से परिवारजन एवं पड़ोसी भयभीत रहते हैं तथा कभी भी कोई गंभीर घटना घटित हो सकती है। आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की गई। प्रार्थी, गवाहों एवं वार्ड पार्षद के कथन लिए गए एवं अनावेदक का चिकित्सकीय परीक्षण जिला चिकित्सालय कोरबा में कराया गया। चिकित्सकीय पुष्टि के उपरांत अनावेदक के विरुद्ध धारा 25, मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार अनावेदक को उपचार के लिए मानसिक चिकित्सालय सेंदरी (बिलासपुर) भेजा गया है।

Loading






Previous articleअंबेडकर स्टेडियम मरम्मत कार्य के कारण अस्थायी रूप से रहेगा बंद

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क| Awarapan 2 Update: इमरान हाशमी की 18 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल, ‘बैड्स ऑफ… – भारत संपर्क