व्यापारी, पार्षद और अधिवक्ता हुए लाखों रुपए से ठगे — भारत संपर्क

0
व्यापारी, पार्षद और अधिवक्ता हुए लाखों रुपए से ठगे — भारत संपर्क

बिलासपुर।
पिछले कुछ दिनों में बिलासपुर में ठगी के तीन बड़े मामले सामने आए हैं, जिनमें व्यवसायी, पार्षद और अधिवक्ता सहित आम नागरिकों को करोड़ों रुपए की चपत लगाई गई। शातिर ठगों ने फर्जी ई-चालान, नकली आभूषण, और ऑनलाइन निवेश के माध्यम से लोगों को बेवकूफ बनाया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।

1. शाह ज्वेलर्स में सोने की ब्रेसलेट की ठगी

सदर बाजार स्थित शाह ज्वेलर्स के संचालक अजय कुमार शाह (62) शातिर महिला की चाल में फंस गए। महिला काले सलवार-सूट में आई और 23 कैरेट का 19 ग्राम वजनी ब्रेसलेट दिखाकर उसे बदलने की बात कही। अजय शाह ने जांच के बाद उसे असली सोने का 15 ग्राम ब्रेसलेट दिखाया जिसकी कीमत करीब 1.86 लाख रुपए थी। महिला ब्रेसलेट लेकर दुकान से चली गई। बाद में पता चला कि असली ब्रेसलेट नकली था।
जांच में पता चला कि महिला ने इसी तरह की ठगी पहले रायपुर के धाड़ीवाल ज्वेलरी शॉप में भी अंजाम दी थी। पुलिस ने महिला सविता उर्फ सपना सप्पो और उसके बेटे इशांत उर्फ अनुज वर्मा को गिरफ्तार किया। दोनों उत्तर प्रदेश के हापुड़, गाजियाबाद जिले के निवासी हैं। उनके पास से सोने के ब्रेसलेट, चैन, नकद ₹82,000 और एक कार सहित कुल 8 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

2. पार्षद के खातों से 3 लाख 10 हजार की ठगी

दयालबंद निवासी पार्षद बंधु मौर्य (62) के तीन बैंक खातों से कुल 3 लाख 10 हजार रुपए उड़ाने का मामला सामने आया। ठगों ने छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम से फर्जी ई-चालान लिंक भेजा, जिस पर पार्षद ने क्लिक करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार, पैन, बैंक खाता व एटीएम की जानकारी भर दी। इसके बाद अज्ञात लोगों ने लगातार ट्रांजैक्शन करते हुए:

  • पहले खाते से 10 बार में एक लाख रुपए विश्वनाथ गोपे नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए।
  • दूसरे खाते से दो बार में एक-एक लाख रुपए प्लेजेप वॉलेट में भेजे।
  • तीसरे खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिए।
    पार्षद को रकम कटने के बाद भनक लगी और उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात ठगों की तलाश में जुटी है।

3. अधिवक्ता को फर्जी ट्रेडर्स से ठगी

सकरी थाना क्षेत्र के अधिवक्ता युगल पटेल (27) फर्जी ट्रेडर्स के जाल में फंस गए। कोरबा जिले के छत्रपाल पटेल ने अधिवक्ता को निवेश पर फायदा कमाने का झांसा देकर उसके मोबाइल नंबर से एक एप का स्क्रीनशॉट दिखाया। युगल पटेल ने 25 लाख रुपए निवेश किए, जबकि छत्रपाल व उसके परिवार ने कोई शेयर नहीं खरीदा।
छत्रपाल, उसकी मां गंगा बाई, पिता मुरली मनोहर पटेल व भाई प्रकाश पटेल के खातों में कुल 23 लाख 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए, साथ ही 2 लाख 40 हजार रुपए नकद भी छत्रपाल को दिए गए। छत्रपाल ने छह माह में एक करोड़ रुपए लौटाने का वादा किया था, लेकिन पूरा समय बीतने के बाद भी कोई रकम नहीं लौटी। इसके बाद अधिवक्ता ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस जांच जारी

ठगी के सभी मामलों में पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। विशेषज्ञ बताते हैं कि नकली मार्किंग, पॉलिशिंग और कवरिंग की मदद से नकली आभूषणों की पहचान करना आम लोगों के लिए मुश्किल है। साथ ही फर्जी ई-चालान व फिशिंग लिंक पर सतर्क रहने की जरूरत है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी कहीं भी न साझा करें।

इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि ठग किस हद तक चलाकी से लोगों को फंसाकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। प्रशासन का मानना है कि जांच के बाद दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क