मिल गए ईशान किशन… टीम इंडिया से बाहर होने के बाद यहां थे व्यस्त! | ishan … – भारत संपर्क

0
मिल गए ईशान किशन… टीम इंडिया से बाहर होने के बाद यहां थे व्यस्त! | ishan … – भारत संपर्क

ईशान किशन टीम इंडिया में कब लौटेंगे? (BCCI)
साउथ अफ्रीका दौरे के वक्त टीम इंडिया के साथ एक विवाद भी हुआ था. विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन अचानक दौरा छोड़कर लौट आए थे और उसके बाद से ही भारतीय टीम से बाहर हैं. टीम इंडिया के मैनेजमेंट और ईशान किशन के बीच सबकुछ ठीक नज़र नहीं आ रहा था और इस बीच कोच राहुल द्रविड़ ने भी ईशान किशन को लेकर कई बातें कही थीं, इन सब अटकलबाज़ी से इतर ईशान किशन को लेकर कई बातें सामने आई हैं.
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान किशन इस वक्त बड़ोदा में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. आईपीएल का सीजन शुरू होने से पहले ईशान किशन यहां पसीना बहा रहे हैं, हालांकि उन्होंने इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं सौंपी है.
द्रविड़ ने ईशान पर क्या कहा था?
दरअसल, जब राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, उसके बाद ईशान किशन रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में नहीं दिखाई दिए थे. टीम के पूछने के बाद भी ईशान किशन खेल से दूर रहे, इस बीच द्रविड़ ने साफ किया कि ईशान किशन पर ही वापसी निर्भर करती है. ऐसे में लगातार ईशान किशन के रवैये पर सवाल खड़े हो रहे थे.
इस बीच क्रिकबज़ ने रिपोर्ट किया है कि बड़ौदा की किरण मोरे अकादमी में ईशान किशन प्रैक्टिस कर रहे हैं और पंड्या ब्रदर्स के साथ मिलकर आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं. ईशान किशन ने पिछले साल नवंबर के बाद से कोई मैच नहीं खेला है, वह वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे उसके बाद टीम में नहीं खेल पाए थे.
क्या कॉन्ट्रैक्ट से भी कट जाएगा पत्ता?
ईशान किशन बार-बार रणजी टीम की ओर से खेलने से मना कर रहे हैं, ऐसे में अब सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या बीसीसीआई उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाएगा या नहीं बनाएगा. क्योंकि वह लंबे वक्त से टीम से दूर हैं, साथ ही घरेलू क्रिकेट को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. अभी ईशान किशन टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सी-कैटेगरी में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क| कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं… – भारत संपर्क| पुलिस गिरफ्तार करती, बेल पर बाहर आता फिर पकड़ लेती; गुस्से में युवक ने अपनी… – भारत संपर्क| दिल्ली में यहां खुला पहला पॉड होटल, जानें इसकी खासियत| साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली…