MI vs DC Live Score IPL 2024: मुंबई ने 5वें ओवर में ही पूरे किए 50 रन, रोहि… – भारत संपर्क

IPL 2024 का 20वां मैच, मुंबई के सामने दिल्ली
IPL 2024 का 20वां मुकाबला. आमने-सामने देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई की टीम. दिल्ली कैपिटल्स का ये 5वां मैच है वहीं मुंबई इंडियंस के लिए चौथा. मुंबई ने अपने पिछले तीनों मैच गंवाए हैं. वहीं दिल्ली को पिछले 4 मैच में से एक में जीत मिली है. जिस तरह का प्रदर्शन इन दो टीमों का अब तक रहा है, ठीक वैसी ही स्थिति इनकी पॉइंट्स टेबल में भी है. दिल्ली 9वें स्थान पर है तो मुंबई 10वें पोजिशन पर. सीधे शब्दों में आप इसे बॉटम की दो टीमों की टक्कर भी कह सकते हैं.
MI vs DC मैच से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें
पावरप्ले में मुंबई ने विस्फोटक बैटिंग से 75 रन बना दिए. रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब हैं.
रोहित शर्मा ने छक्कों की झड़ी लगाते हुए सिर्फ 5वें ओवर में ही मुंबई को 50 रनों के पार पहुंचा दिया.
ईशान किशन और रोहित शर्मा ने शुरुआती 3 ओवरों में ही 33 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई है.
मुंबई इंडियंस की बैटिंग शुरू हो गई है और उसकी ओर से ईशान किशन-रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोमारियो शेफर्ड, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), पीयूष चावला, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद नबी
टॉस हारने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी चाहते थे. मुंबई ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, खलील अहमद, ललित यादव, एनरिक नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम में मिचेल मार्श की जगह झाय रिचर्डसन को मौका मिला है.
दिल्ली कैपिटल्स से खबर है कि मिचेल मार्श आज का मैच नहीं खेलेंगे. उनकी जगह कौन लेता है, ये देखना दिलचस्प रहेगा.
सूर्यकुमार यादव के होने पर मुंबई ने IPL 2022 से अब तक अपने 45.8 फीसद मैच जीते हैं. वहीं उनके ना होने से जीत की संख्या मे 22.2 फीसद की कमी दिखी है.
मुंबई इंडियंस में सूर्यकुमार यादव की वापसी. प्लेइंग इलेवन में ले सकते हैं नमन धीर की जगह.
वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला. थोड़ी देर में होगा टॉस