MI VS LSG: निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में 6 छक्के लगाए, बीच मैच में अर्जुन ते… – भारत संपर्क

निकोलस पूरन का तूफानी अर्धशतक (फोटो-पीटीआई)
वानखेड़े मैदान पर निकोलस पूरन ने अपने ही अंदाज में तूफानी पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. लखनऊ के इस बल्लेबाज ने 29 गेंदों में 75 रन बनाए. पूरन की ये पारी कितनी विध्वसंक रही इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरन ने अपनी पारी में 8 छक्के जड़े. पूरन का स्ट्राइक रेट 258 से ज्यादा का रहा और उनकी इस पारी के दम पर ही लखनऊ की टीम 20 ओवर में 214 रन बनाने में कामयाब रही.
पूरन ने मिडिल ओवर्स में बदला खेल
निकोलस पूरन ने अपने दम पर लखनऊ की धीमी पारी को सुपरफास्ट बना दिया. जब पूरन ने क्रीज पर कदम रखा था तो लखनऊ का स्कोर 9.3 ओवर में 69 रन था. इसके बाद पूरन ने ऐसी बैटिंग कर डाली कि सब देखते रह गए. पूरन ने 13वें से 15वें ओवर के बीच लखनऊ की पारी को बुलेट ट्रेन में बदल डाला. इस खिलाड़ी ने इस दौरान 12 गेंदों में 6 छक्के लगाए. जिसमें से 2 छक्के उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर की गेंदों पर लगाए. पूरन की आतिशी बल्लेबाजी के दौरान अर्जुन तेंदुलकर को चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. दरअसल गेंदबाजी करते हुए अर्जुन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और ये खिलाड़ी मैच में 2.2 ओवर ही कर सका.
Nicky P lighting up Wankhede 🔥💥#TATAIPL #IPLonJioCinema #MIvLSG #IPLinBhojpuri pic.twitter.com/glgILnjLje
— JioCinema (@JioCinema) May 17, 2024
पूरन का जलवा
निकोलस पूरन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ एक और खास मुकाम हासिल किया. पूरन ने आईपीएल में तीसरी बार 20 या उससे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने का कारनामा किया. उनसे पहले जैक फ्रेजर मैगर्क और ट्रेविस हेड ने ये काम किया है. वैसे अपनी तूफानी पारी के दौरान पूरन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. पूरन ने लखनऊ के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. पिछले साल उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 15 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. इस बार उन्होंने चार गेंदें ज्यादा खेल ली.