माइक्रोसॉफ्ट ने 33 साल की नौकरी के बाद इस अधिकारी को निकाला…- भारत संपर्क

0
माइक्रोसॉफ्ट ने 33 साल की नौकरी के बाद इस अधिकारी को निकाला…- भारत संपर्क
माइक्रोसॉफ्ट ने 33 साल की नौकरी के बाद इस अधिकारी को निकाला बाहर, आखिर क्या रही वजह?

माइक्रोसॉफ्ट में 33 साल नौकरी करने के बाद जॉब से निकाला Image Credit source: Microsoft

सोचिए आपने किसी कंपनी को 33 साल तक अपने खून-पसीने से सींचा हो, और एक दिन अचानक कंपनी आपको जॉब से ही निकाल दे. ऐसा ही कुछ हुआ है माइक्रोसॉफ्ट में, जहां कंपनी ने अपने लर्निंग एंड डेवलपमेंट (एलएंडडी) डायरेक्टर जेफ बोगडैन को नौकरी से टर्मिनेट कर दिया है.

जेफ बोगडैन ने माइक्रोसॉफ्ट में करीब 3 दशक से अधिक समय बिताया है. अब जब कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है तो माइक्रोसॉफ्ट में बिताए अपने पलों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

लिंक्डइन पर लिखी दिल को छूने वाली पोस्ट

जेफ बोगडैन ने 15 अप्रैल को लिंक्डइन पर एक दिल का छूने वाली पोस्ट लिखी. उन्होंने लिखा, ” माइक्रोसॉफ्ट में मेरा 33 साल का सफर शानदार रहा, जो फरवरी में आकर खत्म हो गया. फरवरी में मेरी जॉब को ही खत्म कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

अपनी पोस्ट में जेफ बोगडैन ने लिखा, ” अपने आखिरी 2 हफ्ते मैंने माइक्रोसॉफ्ट में सभी को अच्छे से बाय कहने में गुजारे, क्योंकि ये मेरा दूसरा परिवार है. उसके बाद 2 हफ्ते मैंने आधा समय परिवार के साथ और आधा सोलो रिफ्लेक्शन में गुजारा.”

उन्होंने लिखा कि माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज फोन, ज्यून, विंडोज 95 के काम में अहम भूमिका निभाई है. उनका सबसे अहम काम पिछले 2 साल में सामने आया जब उन्होंने विंडोज में एलएंडडी डायरेक्टर के तौर पर कमान संभाली. इस दौरान मैंने ‘लर्निंग इट ऑल’ की विचारधारा को पूरे संस्थान में ढाला और इसके बाद समय है ‘टीच इट ऑल’ का, मैंने करीब 2,000 लोगों की लर्निंग पर इंवेस्टमेंट्स किए.

जेफ बोगडैन ने कहा कि बाद में इन सभी को हमारी ‘लर्निंग’ ऑफरिंग के साथ अलाइन किया, जो माइक्रोसॉफ्ट की पेरेंट ऑर्गनाइजेशन से लेकर सेंट्रल एचआर तक के काम आता है. मेरी जॉब खत्म होने का एक बड़ा कारण एचआर डिपार्टमेंट का एलएंडी के लिए उसी मॉडल को स्वीकार करना है, जिसके बारे में मैं पिच कर रहा था.

ढूंढ रहे हैं नई नौकरी

इसी के साथ जेफ बोगडैन ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर ‘ओपन 2 वर्क’ का टैग लगा लिया है. साथ ही लिखा है कि अब मैं अपने दूसरे करियर की जर्नी पर निकल रहा हूं. ‘ओपन 2 वर्क’ सही भावना को प्रदर्शित नहीं करता है; बल्कि ये ‘ओपन 2 एनिथंग’ होना चाहिए. चलिए गहरी बातचीत करते हैं और साथ में खोजबीन करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क