Milan 24: चीन को भारत की खुली चुनौती, अब समुद्र में नहीं चलेगी ड्रैगन की दादागीरी |… – भारत संपर्क

0
Milan 24: चीन को भारत की खुली चुनौती, अब समुद्र में नहीं चलेगी ड्रैगन की दादागीरी |… – भारत संपर्क

दक्षिण चीन सागर में अपने प्रभुत्व को बढ़ाने में लगे चीन को भारत ने खुली चुनौती दी है. इसकी बानगी भारत के विशाखापत्तनम में हो रही वो नेवी ड्रिल Milan-24 जिसमें दुनिया के 51 देश हिस्सा ले रहे हैं. 19 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाली इस नेवल एक्सरसाइज का चीन को सीधा संदेश है कि दक्षिण चीन सागर ही क्या, दुनिया के किसी भी समुद्री क्षेत्र में उसकी दादागीरी नहीं चलेगी.

भारत के ईस्टर्न नेवल कमांड विशाखापत्तनम में संयुक्त नेवी ड्रिल मिलन-24 का आगाज हो गया है. यह नेवी ड्रिल 2 साल में एक बार होती है, 1995 में भारत समेत महज पांच देशों के साथ शुरू हुई इस नेवल एक्सरसाइज में इस बार 51 देश अपने युद्धपोत, एयरक्राफ्ट कैरियर और नौसैनिक टुकड़ियों के साथ शामिल हो रहे हैं. इनमें वे देश भी शामिल हैं जिनका दक्षिण चीन सागर में चीन से विवाद चल रहा है. इसके अलावा वे देश भी हैं जिनका किसी न किसी बात को लेकर चीन से टशन है.

चीन के अलावा सभी ताकतवर देश शामिल

दुनिया के सबसे बड़े नेवल एक्सरसाइज की मेजबानी कर रहे भारत ने इस ड्रिल में दुनिया के कई ताकतवर देश शामिल हैं. यह पहला ऐसा नेवल एक्सरसाइज है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र में 5 में से चार स्थायी सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. चीन को छोड़ दें तो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, रूस, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देश इस नेवी ड्रिल का हिस्सा हैं.

इसके अलावा चीन की विस्तारवादी नीति पर रोक लगाने के लिए बने संगठन क्वॉड के सभी देश यानी जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया भी ड्रिल में हिस्सेदारी ले रहे हैं. खासकर ऑस्ट्रेलिया तो 2023 से लगातार ही भारत की इस नेवी ड्रिल का हिस्सा बन रहा है. इससे पहले भारत के इस नेवी ड्रिल का सबसे बड़ा आयोजन 2022 में किया गया था, जिसमें दुनिया भर के तकरीबन 39 देश शामिल हुए थे. 2020 में कोविड की वजह से इस नेवी ड्रिल को निरस्त कर दिया गया था. हालांकि उससे पहले मिलन-18 में 16 देश शामिल हुए थे.

मिलन-24 में साथ दिखेंगे चीन के सभी दुश्मन

  1. फिलीपींस : दक्षिण चीन सागर में चीन का सबसे ज्यादा विवाद फिलीपींस से है, हाल ही में दोनों देशों के बीच उस वक्त ये तनाव बाहर आया था जब चीन के कोस्ट गार्ड ने फिलीपींस के दो शिप को टक्कर मारकर डुबाने की कोशिश की थी. यह देश भी मिलान-24 का हिस्सा है.
  2. अमेरिका : यूएस और चीन के बीच अक्सर तनाव के हालात बने रहते हैं, पिछले दिनों चीन के जासूसी गुब्बारे और फिर फिलीपींस को लेकर दोनों देश आमने-सामने आ गए थे. अब अमेरिका अपने ताकतवर वॉरशिप USS Halsey के साथ मिलान-24 में हिस्सा लेने पहुंच गया है.
  3. वियतनाम : चीन का दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में वियतनाम से लंबे समय से समुद्री क्षेत्रीय विवाद चल रहा है. कूटनीति के माध्यम से कई बार इस मसले पर बातचीत हो चुकी है, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसे लेकर कई बार दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ जाता है. वियतनाम का VPNS 20 वॉर शिप भारत पहुंच चुका है.
  4. जापान: चीन का एक और दुश्मन है जापान, इसके साथ भी चीन का समुद्री विवाद चल रहा है, इसकी वजह से सेनकाकू द्वीप समूह. दियाओयू द्वीप समूह. इसे लेकर दोनों देश बार-बार टकराते रहे हैं. इसी द्वीप को लेकर दोनों देशों में गंभीर तनाव है. जापान का वॉरशिप JS Sazanami भी नेवी ड्रिल में पहुंच चुका है.
  5. इंडोनेशिया : साउथ चाइना सी में चीन का इंडोनेशिया के साथ भी तनाव है, चीन लगातार इंडोनेशिया से मांग कर रहा है कि यहां तेल और प्राकृतिक गैस परियोजना रोकी जाए, यह जल क्षेत्र का उल्लंघन हैं. इंडोनेशिया इसके लिए राजी नहीं है. इस देश का KRI Sultan Iskandar Muda वॉर शिप नेवी ड्रिल में हिस्सा ले रहा है.
  6. मलेशिया : चीन का मलेशिया के साथ भी विवादित जल क्षेत्र को लेकर तनाव है. खासतौर से मलेशिया के पूर्वी राज्य सारावाक से 16 सैन्य विमानों के उड़ने के बाद यह विवाद और बढ़ गया था. यह देश भी भारत में अपना वॉर शिप KD Lekir (F-26) लेकर पहुंचा है.
  7. दक्षिण कोरिया : चीन का दक्षिण कोरिया के साथ भी लगातार विवाद चल रहा है. इस विवाद का कारण सोकोट्रा रॉय, दोनों देश इस क्षेत्र को अपना बताते हैं. यह देश नेवी ड्रिल में अपना वॉर शिप लेकर पहुंचा है.
  8. म्यांमार-सिंगापुर : चीन का इन देशों के साथ भी किसी न किसी बात को लेकर तनाव है, सिंगापुर की नौसेना अपना वॉर शिप लेकर नेवी ड्रिल में पहुंची है. इसके अलावा म्यांमार भी वॉर शिप UMS King Sin Phyu Shin के साथ विशाखापत्तनम पहुंच चुका है.

समुद्रजयी है भारत की नौसेना

अब बात भारत की, भारत और चीन के बीच भी तनाव के हालात हैं, यदि देश की नौसेना की बात करें तो यह देश की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में शामिल हैं. The World Directory of Modern Military Warships के मुताबिक देश की टॉप 36 नौसेनाओं में भारत की रैंकिंग 7 वीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LDA ने घर तो बनाया, लेकिन बाहर 3 कब्र… दहशत में परिवार अब रेंट पर रह रहा,… – भारत संपर्क| दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश के आसार, UP-बिहार से लेकर बंगाल तक अलर्ट,…| ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क