मिलिंद सोमन भी देखते रह जाएंगे, इस युवा ने नाप दिए 16 देश, लगाई 16000 किलोमीटर की… – भारत संपर्क

0
मिलिंद सोमन भी देखते रह जाएंगे, इस युवा ने नाप दिए 16 देश, लगाई 16000 किलोमीटर की… – भारत संपर्क
मिलिंद सोमन भी देखते रह जाएंगे, इस युवा ने नाप दिए 16 देश, लगाई 16000 किलोमीटर की दौड़

मैराथन रनन रस कुक

वैसे तो मिलिंद सोमन को भारत में काफी फिट व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है पर क्या आपने ‘हार्डेस्ट गीजर’ के बारे में सुना है? हार्डेस्ट गीजर एक मैराथन रनर जिसे रस कुक के नाम से जाना जाता है. उन्होंने दौड़ते हुए पूरे दक्षिण अफ्रीका को पार कर लिया है और वह सबसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने दौड़ते हुए पूरे अफ्रीका को पार किया है. इस दौरान उन्होंने काफी ज्यादा मात्रा में चैरिटी के लिए पैसे इकट्ठा किए हैं.

ब्रिटेन के 27 साल के रस कुक ने दौड़ते हुए लगभग 16 देशों की यात्रा कर ली है इस दौरान उन्होंने 16 हजार किलोमीटर की यात्रा तय की. उनकी यह यात्रा 7 अप्रैल को पूरी हुई, मैराथन के आखिरी दिन उनके कई सारे समर्थक भी इकट्ठा हुए थे. कुक ने अपनी यह यात्रा साल 2023 के अप्रैल में अफ्रीका के सबसे दक्षिणी बिंदु, दक्षिण अफ्रीका के गांव एल अगुलहास से शुरू की थी, जिसे उन्होंने ट्यूनीशिया में पूरी की. कुक ने इन 16 देशों को 352 दिनों में पार किया है. दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान कुक के साथ गन प्वॉइंट पर लूटपाट की गई इसके अलावा वह फूड पॉइजनिंग का भी शिकार हुए थे.

ये भी पढ़ें

इकट्ठा की 6 करोड़ 31 लाख से ज्यादा की चैरिटी मनी

मैराथन के जरिए कुक ने 6 करोड़ 31 लाख से ज्यादा की चैरिटी मनी जुटाई है. अपनी यात्रा के दौरान कुक नामीबिया, अंगोला, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, कांगो गणराज्य, कैमरून, नाइजीरिया, बेनिन, टोगो, घाना, आइवरी कोस्ट, गिनी, सेनेगल, मॉरिटानिया और अल्जीरिया से होकर गुजरा. अपनी दौड़ पूरा करने के बाद कुक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी इस उपलब्धि को पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अफ्रीका की पूरी लंबाई तक दौड़ने वाले पहले व्यक्ति, मिशन पूरा हुआ.

अलग-अलग देशों से आए थे कुक के सपोर्टर

कुक ने गिव स्टार नाम के चैरिटी प्लेटफॉर्म से ये सारे पैसे दो अलग-अलग चैरिटी के लिए पैसे इकट्ठा किए हैं. गिव स्टार चैरिटी प्लेटफॉर्म के साइमन क्लिमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘हार्डेस्ट गीजर’ का असल मतलब खुद को चैलेंज करना और कुछ अविश्वसनीय करना है. कुक ने टारगेट पूरा करने से पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को मैसेज देकर आखिरी दिन पर इनवाइट किया था, जिसके बाद भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए है, कई सारे लोग कुक को सपोर्ट करने के लिए दूसरे देश से भी लोग आए थे, दौड़ते वक्त सभी ‘गीजर, गीजर’ का नाम लेकर उसे प्रोत्साहित कर रहे थे.

उनके अमेरिका के एक सपोर्टर ने बताया कि जब वह कुक की पोस्ट पढ़ रहे थे तो उस वक्त वह अपने घर पर आराम कर रहे थे, पोस्ट के बाद उन्होंने सोचा कि वह इस ऐतिहासिक मौके को नहीं छोड़ सकते हैं. अपनी दौड़ के समय कुक ने इंग्लैंड की फुटबॉल जर्सी पहनी हुई थी और दौड़ खत्म करने के बाद कुक ने मीडिया से कहा कि अच्छी कमाई वाली स्ट्रॉबेरी डाइक्विरी का मजा लेने से पहले, वह काफी ज्यादा थक गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP का अगला DGP कौन? कयास तेज; चयन प्रक्रिया को लेकर नाखुश पूर्व डीजीपी, बोल… – भारत संपर्क| लालू यादव का बड़ा फैसला, बड़े बेटे तेजप्रताप को पार्टी से निकाला, परिवार से…| कोई भी ऐप सही से काम ना करे तो डिलीट करने से पहले चेक करें ये सेटिंग्स – भारत संपर्क| JEE Advanced 2025 Answer Key: जेईई एडवांस्ड आंसर-की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं…| व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माता सीता…- भारत संपर्क