Milkipur By-Election Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव में किसके सिर बंधे… – भारत संपर्क
![Milkipur By-Election Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव में किसके सिर बंधे… – भारत संपर्क Milkipur By-Election Result 2025 LIVE: मिल्कीपुर उपचुनाव में किसके सिर बंधे… – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/milkipur-byelection-1024x576.jpeg?v=1738976327)
Milkipur By-election Result 2025 Live: यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और उसके कुछ देर बाद रुझान भी सामने आने लगेंगे. मिल्कीपुर सीट को बीजेपी के नाक का सवाल माना जा रहा है. बीजेपी की पूरी कोशिश इस सीट को जीतकर 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या जिले की फैजाबाद सीट पर मिली हार का जख्म भरने का है क्योंकि फैजाबाद सीट पर बीजेपी की हार पर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए थे. यहां मुख्य लड़ाई बीजेपी और अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी के साथ है. कांग्रेस और बसपा ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया है. बीजेपी ने यहां से चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद के लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. आज नतीजों का दिन है तो सबकी नजरें मिल्कीपुर सीट पर टिकी हुई हैं. मिल्कीपुर सीट पर दिल्ली में विधानसभा चुनाव के साथ 5 फरवरी को वोट डाले गए. यहां 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनके किस्मत का फैसला कुछ घंटे में हो जाएगा. उपचुनाव में इस सीट पर 65.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सपा ने 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा सीट जीती थी लेकिन मौजूदा विधायक अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. नतीजों के पल-पल से जुड़े अपडेट के लिए बने रहिए…