MiNi Cooler: हजार रुपये से कम में खरीदें कूलर, गर्मी भागेगी कोसों दूर | mini… – भारत संपर्क

0
MiNi Cooler: हजार रुपये से कम में खरीदें कूलर, गर्मी भागेगी कोसों दूर | mini… – भारत संपर्क
MiNi Cooler: हजार रुपये से कम में खरीदें कूलर, गर्मी भागेगी कोसों दूर

मिनी कूलर

कई बार रूम में खिड़की नहीं होती है जिसमें बड़ा कूलर फिट किया जा सके, ऐसे में लोग परेशान होते हैं कि ऐसी बजट में नहीं आता और कूलर लगाने की जगह नहीं मिलती है. इससे बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसे कूलर के बारे में बताएंगे जो आपको कम कीमत में और कम जगह घेरने वाले होंगे. इन कूलर को मिनी पोर्टेबल एयर कंडीशनर भी कहा जाता है. ये एक रूम के लिए काफी हवादार साबित हो सकते हैं.

इन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे ऑनलाइन कहां से खरीद सकते हैं. आपको ये कूलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशो पर आसानी से मिल जाएंगे.

सस्ते मिल रहे मिनी कूलर

MiNi Cooler: वैसे तो इस मिनी पोर्टेबल एसी ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 80 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये 3 इन वन कंडीशनर ऑप्शन के साथ आता है. ये कूलिंग, ह्यूमिडिटी फायर फीचर के साथ आता है.

ये भी पढ़ें

Portable Air Conditioners: इस मिनी कूलर पर भी आपको 80 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है, इसे आप अमेजन से 998 रुपये में खरीद सकते हैं.

Lightning MiNi Cooler: वैसे इस मिनी एसी की कीमत 3,500 रुपये है लेकिन आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,600 रुपये में खरीद सकते है.

फ्लिपकार्ट पर मिल रहा डिस्काउंट

Mini Air Cooler: ये एसी ऑफिस और होम दोनो जगहों के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है वैसे इस एसी कीमत 1,999 रुपये है ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 899 रुपये में मिल रहा है.

Oye Electro: ये मिनी एयर कूलर आपको 26 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर आपको 1,649 रुपये में मिल रहा है.

FKU Air Conditioner: ये एयर कूलर आपको 45 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 1,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा आप इस बैंक डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लचर व्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त एमएमयू वेंडर कंपनी के लाभांश रोकने के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपनी मौत से पहले ही एथीस्ट कृष्णा को गया था अंदाजा, अंतिम समय में कहा- ‘अगर मैं बच…| किसकी बदौलत सुपरस्टार बन पाए थे जैकी श्रॉफ? इस डायरेक्टर ने बदल दी थी चॉल के… – भारत संपर्क| चकरभाठा पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 2 किलो से अधिक मादक…- भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाड़ी ने तोड़ डाला यशस्वी जायसवाल का बल्ला, जानिए कितनी है की… – भारत संपर्क