राज्योत्सव में मंत्री लखन रहे चुनाव प्रचार मोड पर,…- भारत संपर्क
राज्योत्सव में मंत्री लखन रहे चुनाव प्रचार मोड पर, कांग्रेसियों के सामने ही पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर बोला जुबानी हमला, जिला प्रशासन का आयोजन बना रहा राजनीतिक प्रचार का मंच
कोरबा। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रचार में जुटी है। जहां रायपुर में सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है। सूबे के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन पर भी चुनाव प्रचार का रंग चढ़ चुका है।इसीलिए शायद श्री देवांगन खुद को जिला स्तरीय राज्योत्सव के मंच पर भी रोक नहीं पाए।कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए अपनी पार्टी की तारीफ के जमकर कसीदे पढ़े। ऐसा लग रहा था मानो राज्योत्सव नहीं बल्कि राजनीतिक प्रचार का कार्यक्रम चल रहा हो। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के घण्टाघर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर मैदान में प्रदेश सरकार के वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि श्री देवांगन सहित अन्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मंत्री लखन लाल देवांगन ने जब राज्य उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधन शुरू किया तो सारा नजारा ही बदल गया। जिला प्रशासन का आयोजन मानो राजनीतिक पार्टी के प्रचार का कार्यक्रम हो ऐसा प्रतीत होने लगा। अपने संबोधन के दौरान श्री देवांगन ने पूर्ववती कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए उनके भ्रष्टाचार गिनते रहे। वहीं कार्यक्रम में इस दरमियान जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिव कला कंवर, निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी सहित अन्य कांग्रेसी मंचासीन थे। ऐसा लगने लगा कि मानों मंत्री श्री देवांगन चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनके भाषण की सियासी गलियारे में भी जमकर चर्चा हो रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, सभापति नगर निगम श्याम सुंदर सोनी, पार्षद वार्ड क्रमांक 21 सुखसागर निर्मलकर सहित अन्य अतिथि शामिल हुए। राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी लोक गायक सुनील सोनी सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही यहाँ विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित लगाई गई।