मंत्री लखन के बिगड़े बोल – महिलाओं से कहा हेकड़ी कम नहीं हुई…- भारत संपर्क
मंत्री लखन के बिगड़े बोल – महिलाओं से कहा हेकड़ी कम नहीं हुई तो, यहां से उठाकर फेंकवा देंगे, महिलाओं ने कहा हमें उठा के फिकवा देंगे, हम आप लोग को उखाड़कर फेंकेंगे
कोरबा। फ्लोरा मैक्स कंपनी से ठगी गई महिलाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर बैठी महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ सरकार के दो कैबिनेट मंत्री के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हुई। पंचायत मंत्री रामविचार नेताम शहर के आईटीआई चौक, रामपुर स्थित वनवासी आश्रम में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उनके साथ उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन भी थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंत्री वापस जाने के लिए निकले। तभी फ्लोरा मैक्स कंपनी से लोन लेकर ठगी की शिकार महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। मंत्री राम विचार नेताम और कलेक्टर अजीत वसंत से महिलाओं की बात हो रही थी कि इतने में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन वहां पहुंचे। मंत्री देवांगन ने महिलाओं से कहा अभी शासन प्रशासन तुम लोगों का सहयोग कर रहा है। यदि तुम लोगों की हेकड़ी कम नहीं हुई तो, यहां से उठाकर फेंकवा देंगे। फिर आदेशात्मक लहजे में कहा कि जल्दी यहां पुलिस का इंतजाम करवाया जाए। मंत्री लखन लाल देवांगन की इस बात पर महिलाएं भड़क गई।महिलाओं ने कहा हमें उठा के फिकवा देंगे। हम आप लोग को उखाड़कर फेंकेंगे। महिलाओं ने कहा कि हमारे वोट देने से ही आप मंत्री बने हैं। सड़क पर बैठी महिलाएं लगातार कह रही थी कि अगर आप लोग चाहेंगे तो हमारा कर्ज माफ हो जाएगा। महिलाओं ने आरोप भी लगाया कि जब कंपनी का उद्घाटन हुआ था तब मंत्री लखन लाल देवांगन भी आए थे। वैसे तो मंत्री लखन लाल देवांगन काफी शांत स्वभाव के नेता माने जाते हैं, लेकिन जिस तरह से रविवार को मंत्री लखन के तेवर दिखाई दिया, यह सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है।
बॉक्स
फ्लोरा मैक्स के उद्घाटन में नहीं गए थे उद्योग मंत्री, उत्कर्ष बैंक के कार्यक्रम की फोटो की जा रही गलत तरीके से वायरल
0 उत्कर्ष बैंक के प्रबंधक का दावा
फ्लोरा मैक्स से ठगी के पीड़ित कुछ महिलाओं द्वारा उद्योग मंत्री पर लगाया गया आरोप पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। जिस फोटो को सार्वजनिक कर महिलाएं आरोप लग रही है कि मंत्री श्री देवांगन ने फ्लोरा मैक्स के कार्यालय का शुभारंभ किया था। वह तस्वीर फ्लोरा मैक्स की नहीं है, पावर हाउस मार्ग पर संचालित उत्कर्ष बैंक के वर्षगाँठ की है। इसकी पुष्टि खुद बैंक के शाखा प्रबंधक रुपेश मिश्रा ने की है। बकायादा प्रबंधक श्री मिश्रा ने ऑफिसियल बयान जारी कर बताया की 21 सितंबर 2024 को बैंक के वर्षगाँठ के अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन आमंत्रण पर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। इस अवसर पर सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे, भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी समेत अन्य अतिथिगण में शामिल हुए थे। प्रबंधक ने दावा किया कि कुछ कतिपय लोगों द्वारा इस कार्यक्रम की तस्वीर को फ्लोरा मैक्स से जोड़कर सोशल मिडिया और मीडिया में वायरल किया जा रहा है जो की पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। फ्लोरा मैक्स से जुड़े प्रमुख लोगों और एजेंट ने पुलिस की कार्रवाई और गिरफ़्तारी से पहले महिलाओं में भरोसा बनाय रखने के लिए और यकीन दिलाने के लिए इस तरह से उद्योग मंत्री की फोटो का गलत इस्तेमाल किया। यही नहीं उस दौरान होने वाले सभी शासकीय और निजी कार्यक्रमों में भी फ्लोरा मैक्स के एजेंट शामिल होते थे, जहां अलग–अलग लोगों के साथ फोटो खींचाकर उसे ग्रुप में वायरल किया जाता था। ताकि लोन लेने वाली महिलाओं के बीच कम्पनी का भरोसा बना रहे।