नाबालिग आदिवासी किशोरी को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक…- भारत संपर्क


यूनुस मेमन

रतनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी युवती का प्रेम संबंध चोरहा देवरी रतनपुर निवासी 25 वर्षीय अजय केवट से पिछले 1 साल से था। उस समय युवती नाबालिग थी, यह जानते हुए भी शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से इनकार कर रहा है। इतना ही नहीं इस शादी से बचने युवक अपने घर से भी भाग गया। खुद को ठगे जाने का एहसास होने पर लड़की ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की। रतनपुर थाने के नए थानेदार संजय सिंह राजपूत ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने भेजा। आरोपी पाली क्षेत्र में छुपा हुआ था, जहां से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उपनिरी. मेलाराम कठौतिया, सउनि. नरेश गर्ग, प्र.आर. बलदेव सिंह, आर. गोविंदा जायसवाल, राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।