Nutella के साथ मिर्ची कचर-कचरकर खा गया ये बंदा, देखने लायक है रिएक्शन- VIDEO


सिंगापुर के केल्विन अजीबोगरीब फूड पेयरिंग के लिए जाने जाते हैंImage Credit source: Instagram/@foodmakescalhappy
सिंगापुर के कंटेंट क्रिएटर केल्विन ली सोशल मीडिया पर अनोखे या यूं कहें कि वीयर्ड फूड कॉम्बिनेशन ट्राय करने के लिए मशहूर हैं. अब उन्होंने कुछ ऐसा ट्राय किया है, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी. नुटेला और हरी मिर्च का मिश्रण सुनकर ही जब अजीब लग रहा है, तो सोचिए कि जब केल्विन ने इसे चखा होगा तो उनका कैसा रिएक्शन होगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में केल्विन को बड़ी-बड़ी हरी मिर्चों के साथ नुटेला का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है. आप देखेंगे कि केल्विन हरी मिर्च को नुटेला के जार में डुबोते हैं, और फिर उसकी एक बाइट लेकर कहते हैं, हम्म ये तो खाने लायक है. इसके साथ ही वे अपने फॉलोअर्स से कहते हैं कि वे इसे टीटाइम स्नैक के तौर पर ट्राय कर सकते हैं.
यह पहली बार नहीं है, जब केल्विन ने वीयर्ड फूड कॉम्बिनेशन किया हो. वह अजीबोगरीब फूड पेयरिंग के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले केल्विन बीयर के साथ केचअप, कॉफी में चीज़ और ओरियो के साथ वाइन जैसे ऊटपटांग प्रयोग कर चुके हैं. हर वीडियो के आखिर में वह अपने फॉलोअर्स को बताते हैं कि इसे ट्राय करना ठीक रहेगा या नहीं. मिर्च और नुटेला पर उनका रिएक्शन भी देखने लायक है.
यहां देखें वीयर्ड फूड ट्राय करते शख्स का वीडियो
उन्होंने अपनी इस विचित्र रेसिपी की समीक्षा करते हुए लिखा, ‘जैसा कि उम्मीद थी, चॉकलेट और मिर्च एक साथ बहुत बढ़िया काम करते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि केल्विन पूरी की पूरी मिर्च खा लेते हैं और इस डिश को चाय के समय का बढ़िया नाश्ता बताते हैं.
@foodmakescalhappy इंस्टाग्राम हैंडल से 29 मार्च को अपलोड किया गया यह वीडियो अब तक 20,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं ढेरों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कमेंट किया, आपके हिम्मत की दाद देनी चाहिए. दूसरे यूजर ने कहा, मुझे तो देखकर ही उल्टी आ गई. तीसरे ने पूछा, मिर्ची का स्वाद कैसा लगा.