शरारती तत्वों ने बाइक को किया आग के हवाले- भारत संपर्क

0

शरारती तत्वों ने बाइक को किया आग के हवाले

कोरबा। विकासखंड करतला अंतर्गत शरारती तत्वों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना में बाइक जलकर राख हो गई है। आग लगाने वाले युवकों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। उरगा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।बताया जाता है कि विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम कुरूडीह में रहने वाला दीपांशु कश्यप अपने चाचा की बाइक लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेंगचुलभाटा गया हुआ था।रविवार की रात दीपांशु की बाइक घर के बरामदे में खड़ी थी। इस बीच रात लगभग 12 बजे शरारती तत्वों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया। बाइक से आग की लपटे उठने पर परिवार को जानकारी हुई। उन्होंने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। पानी की मदद से आग को बुझाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक बाइक जलकर राख हो गई थी। दीपांशु ने घटना की सूचना अपने परिवार को दी है। उरगा थाने को अवगत कराय गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आशंका है कि पुरानी रंजिश के कारण शरारती तत्वों ने बाइक को आग के हवाले किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बारिश के पानी से पैर कट जाए तो रिकवरी के लिए आजमाएं ये देसी नुस्खे| Viral Video: जाम में फंसा तो यूं कंधे पर उठा ली स्कूटी, लोग बोले- Habibi Welcome To…| यूक्रेन का गेम-चेंजिंग मूव, ड्रोन में लगा दी AI तकनीक खुद ही कर रहे हमला – भारत संपर्क| चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क