शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर बदमाश ने की मारपीट — भारत संपर्क

बिलासपुर जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक निगरानी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी जैकी एंथोनी ने शराब पीने के लिए पैसे मांगने के बाद प्रार्थी से मारपीट की थी।
प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार, 19 जनवरी 2025 को वह अपने घर पैदल आ रहा था जब जैकी एंथोनी ने उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से इंकार करने पर जैकी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार और अन्य अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
Post Views: 15