थोक सब्जी मंडी में बदमाश करते रहे पिता पुत्र की पिटाई, भीड़…- भारत संपर्क

0
थोक सब्जी मंडी में बदमाश करते रहे पिता पुत्र की पिटाई, भीड़…- भारत संपर्क




थोक सब्जी मंडी में बदमाश करते रहे पिता पुत्र की पिटाई, भीड़ देखती रही तमाशा – S Bharat News























सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के थोक फल सब्जी मंडी में मारपीट की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रहे हैं और सैकड़ो लोगों की भीड़ खड़ी तमाशा देख रही है। पता चला कि सब्जी विक्रेता रामकुमार साहू और कछवाहा परिवार के बीच पुरानी रंजिश है, अक्सर दोनों परिवारों के बीच विवाद होता रहता है ।

बताया जा रहा है कि थोक सब्जी विक्रेता रामकुमार साहू गौतम साहू और गोविंद साहू प्रकाश कुशवाहा और उसके बेटे धीरज कुशवाहा से पुरानी दुश्मनी रखते हैं .गुरुवार सुबह रामकुमार साहू, गौतम साहू और गोविंद साहू दो अन्य लोगों के साथ हाथ में लाठी, डंडा, रॉड लेकर पहुंचे और दिनेश कुशवाहा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दिनेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा और लोग तमाशा देखते रहे। इस दौरान बीच बचाव करने की कोशिश में दिनेश के पिता प्रकाश कुशवाहा की भी बेदम पिटाई की गई ।काफी देर बाद लोगों ने हस्तक्षेप किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क