पेट्रोल भराने पहुंचे बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को…- भारत संपर्क

बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने दावा किया था कि उनके सत्ता में आते ही 15 दिनों में बिलासपुर को अपराध मुक्त किया जाएगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बिलासपुर में अपराध की बाढ़ सी आ गई है, जिसे लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने भी तंज कसा है।

इसी बीच बिलासपुर में शनिवार को पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश हुई। सरकंडा सीपत चौक स्थित सरजू पेट्रोल पंप में माता चौरा पुराना सरकंडा निवासी कान्हा साहू पेट्रोल डालने का काम करता है । शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे चटर्जी गली सरकंडा निवासी आनंद सप्रे नाम का व्यक्ति अपने नाबालिक साथी के साथ पेट्रोल डलवाने आया था इसी दौरान उनकी निगाह पेट्रोल पंप कर्मचारी के हाथ में मौजूद नोटों की गड्डी पर पड़ी और दोनों की नियत बिगड़ गई। पेट्रोल भराने के बाद लुटेरों ने कर्मचारियों के हाथ से नोटों की गड्डी लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क कर्मचारियों ने उनका हाथ पकड़ लिया, जिस कारण से लुटेरों और पेट्रोल कर्मचारियों के बीच झूम झपटी होने लगी ।इसी दौरान लुटेरों में से नाबालिक लुटेरे ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया , जिससे उसके हाथ से खून निकलने लगा और मौका पाकर लुटेरे भाग खड़े हुए। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की पहचान कर ली है जिन्हें पुलिस ने उनके मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ लिया।