राष्ट्रीय कलरीपायतु खेल में मिशा ने जीता गोल्ड मेडल- भारत संपर्क

0

राष्ट्रीय कलरीपायतु खेल में मिशा ने जीता गोल्ड मेडल

कोरबा। उत्तराखण्ड में आयोजित &8वें राष्ट्रीय खेल में कोरबा की कलरीपायतु खेल में खिलाड़ी मिशा सिन्धु ने स्वर्ण पदक दिलाया है। कोरबा की कु मिशा सिन्धु ने (कोइपोररू) फाइट इवेन्ट (40 – 60केजी) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक से कलारिपयात्तु खेल में छत्तीसगढ़ का खाता खोला है।उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कलरीपायतु संघ रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन, सचिव अमन यादव ने प्रदेश संघ के सचिव एवं कोच कमलेश देवांगन के हवाले से बताया कि मल्टीपर्पस हाल, पुलिस लाइन, रोशनबाद, हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित कलरीपायतु खेल में कु मिशा ने जम्मू कश्मीर (प्री क्वार्टर फाइनल), राजस्थान (क्वार्टर फाइनल), उत्तरप्रदेश (सेमीफाइनल) और हरियाणा (फाइनल) के खिलाडिय़ों को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिल्हा जनपद पंचायत भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी, देखिए…- भारत संपर्क| साल दर साल टूटा धान खरीदी का रिकार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| चंबल से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक, ज्योतिष की बेटी ने बॉलिंग से चमकाई टीम इंडि… – भारत संपर्क| सलमान और शाहरुख सालों से सुना रहे हैं जो किस्सा, ममता कुलकर्णी ने उसे ठहराया… – भारत संपर्क| Valentine’s Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर पहनें ये ऑफ शोल्डर ड्रेस, ग्लैमरस लगेगा…