खुद गलती से भेजे पैसे, फिर दी पुलिस की धमकी… सामने वाले ऐसे की बोलती बंद


खुद की गलती पर पुलिस की धमकी देना पड़ा भारी Image Credit source: Social Media
अब समय ऑनलाइन का आ गया है और चीजें सबकुछ फटाफट और जल्दी-जल्दी चाहिए. हालांकि चीजें जल्दी करने के चक्कर में कई बार लोग अपना ही नुकसान करवा बैठते हैं. जबकि इस समय पर हमें काफी नम्र होना लेकिन कुछ अकड़ में जाकर अपना ही नुकसान करवा बैठते हैं. ऐसे ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदा गलती से पैसे किसी दूसरे को ट्रांसफर कर देता है और फिर कुछ ऐसा कह देता है, जिससे मामला उसी पर उल्टा भारी पड़ जाता है.
कहते हैं कि जब खुद की कोई गलती तो दूसरे से विनम्रता से पेश आना चाहिए, हालांकि लोगों के अंदर सब्र नाम की कोई चीज नहीं होती और लोग दूसरे पर चढ़ने की कोशिश करते हैं. अब इस किस्से को ही देख लीजिए जहां एक बंदा गलती से किसी दूसरे को हजार रुपये ट्रांसफर कर देता है और पैसे विनम्रता से मांगने के बजाय वो सामने वाले पर अकड़ जाता है और कहता है कि मेरे पैसे वापस करो, जबकि दूसरे मैसेज में लिखा होता है कि वरना मैं पुलिस के पास जा रहा हूं.
यहां देखिए पोस्ट
Someone sent me money on Google Pay mistakenly
byu/Legitimate-Sound8 inhyderabad
इस मैसेज के बाद सामने वाला बंदा कहता है कि भाई क्या आप मुझसे सम्मान से बात कर सकते हैं क्योंकि यहां गलती आपकी है और ऐसे में आपको ऑर्डर देने के बजाय रिक्वेस्ट कर सकते हैं, वैसे मैंने आपका ये मैसेज अभी देखा है और पैसे लौटाने ही जा रहा था लेकिन अब आपकी बात सुनकर नहीं लौटाऊंगा…अब आप ये पैसे उसी समय लेना जब आप पुलिस को लेकर मेरे घर आओगे. और मैं भी उन्हें मैसेज दिखाकर पूछुंगा कि गलती किसकी है.
ये चैट जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई पोस्ट वायरल हो गया और लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. एक यूजर ने लिखा कि इस तरीके से कौन बात करता है जब गलती आपकी हो.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि मैं भी आपकी जगह मैं होता तो मैं यही चीज करता.’ एक अन्य ने लिखा कि भाई कुछ भी हो, लेकिन ये पढ़कर मुझे मजा आ गया