गुम आईफोन बना खुदकुशी की वजह, तखतपुर के चर्चित योगेश खांडेकर…- भारत संपर्क

0
गुम आईफोन बना खुदकुशी की वजह, तखतपुर के चर्चित योगेश खांडेकर…- भारत संपर्क




गुम आईफोन बना खुदकुशी की वजह, तखतपुर के चर्चित योगेश खांडेकर खुदकुशी मामले में उसका मित्र हुआ गिरफ्तार – S Bharat News























तखतपुर के योगेश खांडेकर आत्महत्या मामले में आखिरकार उसके दोस्त की गिरफ्तार हो गई है। 28 फरवरी को तखतपुर के ग्राम जोरापारा में रहने वाले युवक योगेश खांडेकर की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली थी। शाम को घर से निकले योगेश की सूचना अगले दिन सुबह परिजनों को मिली। पता चला कि एक दिन पहले योगेश बिलासपुर भी गया था। पुलिस ने आत्महत्या की थ्योरी पेश की लेकिन परिजन बार-बार कह रहे थे कि उसे उसके ही दोस्तों ने मिलकर फांसी पर लटका दिया है। परिजनों को अपने दावे पर इस कदर भरोसा था कि उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद भी शव को लेने से इनकार कर दिया और इंसाफ होने तक अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही। इधर इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल की। लगातार संदिग्धों पूछताछ के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में नरेंद्र सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि योगेश खांडेकर और उसका मित्र नरेंद्र सिंह ठाकुर एक साथ बिलासपुर गए थे। वापसी के दौरान नरेंद्र सिंह ठाकुर ने अपना महंगा आईफोन योगेश खांडेकर को दिया था, लेकिन योगेश खांडेकर से आईफोन कहीं गुम हो गया था।

नरेंद्र लगातार उस पर आईफोन वापस करने के लिए दबाव बना रहा था। गाली गलौज मारपीट और महंगा आईफोन ना लौटा पाने के दबाव में योगेश खांडेकर ने अपने ही टीशर्ट से फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस पूछताछ में खुद नरेंद्र सिंह ठाकुर ने यह खुलासा किया है। इसके बाद पुलिस ने नरेंद्र सिंह ठाकुर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मृतक योगेश खांडेकर की अंतिम संस्कार का मार्ग भी प्रशस्त होता दिख रहा है। भले ही परिजनों के अनुसार नरेंद्र सिंह ठाकुर ने योगेश की हत्या ना कि हो लेकिन योगेश की खुदकुशी के पीछे असली दोषी वही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम कैंप कार्यालय बगिया…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क| दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क| अहाता दुकानों पर नगर निगम का सर्जिकल स्ट्राइक,गंदगी करने और…- भारत संपर्क| जूटमिल पुलिस ने बिहार से लापता नाबालिग को बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …