लापता स्कूली छात्रा लापता, 10 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग- भारत संपर्क
लापता स्कूली छात्रा लापता, 10 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
कोरबा। जिले के तुलसी नगर निवासी की पुत्री का 10 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान है। सिटी कोतवाली पुलिस भी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली है। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 28 फरवरी को सुबह 7.40 बजे स्कूल जाने के नाम पर निकली थी। वह बीकन स्कूल सीएसईबी बी-टाइप कॉलोनी में कक्षा नवमीं में अध्यनरत है। घर से वह यूनिफार्म में और स्कूल बैग के साथ ही निकली थी। इसके अलावा कोई अन्य कपड़ा, बैग अथवा नगदी लेकर नहीं गई है। वह मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करती थी। घर में उसे किसी बात के लिए डाँटा फटकारा भी नहीं गया है। वह क्यों गई, कहां गई इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है। सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है, लेकिन पुलिस को भी उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।