अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो रहा मिशन रोड, ठेलों से मार्ग में…- भारत संपर्क

0

अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो रहा मिशन रोड, ठेलों से मार्ग में चलना हो रहा मुश्किल, देखा देखी में सजने लगी है चाय-नाश्ता व पान की दुकानें

कोरबा। करीब एक दशक पहले तत्कालीन ने मिशन रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुए सुगम यातायात व्यवस्था के लिए योजना बनाई थी। जिसके तहत सर्वमंगला चौक जाने वाले मार्ग पर हसदेव नदी के पास फल मार्केट खोलने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन नगर निगम में सत्ता परिवर्तन के बाद योजना ठंडे बस्ते में चली गई। जिसके कारण मार्ग आज भी फल ठेलों के कब्जे में है। शहर से सर्वमंगला चौक की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग मिशन रोड पर करीब दो दशक से ठेला-गुमटी वालों के अतिक्रमण का ग्रहण लगा हुआ है। एक ओर रेलवे ट्रैक और दूसरी ओर दुकानों के बीच मौजूद सडक़ किनारे एक कतार में फल मार्केट की तरह ठेले सुबह से सज जाते हैं, जो देर तक तक मौजूद रहते हैं। उन्हें देखकर अब चाय-नाश्ता व पान की दुकान भी सजने लगी है।इससे संकरी हो चुकी सडक़ पर गुजरते समय राहगीर इन ठेले-गुमटी में खरीदारी के लिए अपनी वाहनों को रोक देते हैं। इस कारण मिशन रोड पर सुबह व शाम को व्यस्ततम समय पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। खासकर नवरात्रि व विशेष पूजा के दिन सर्वमंगला मंदिर जाने वालों की भीड़ के बीच फलों की खरीदी से ऐसा जाम लगता है कि राहगीर हलाकान हो जाते हैं। अतिक्रमण को हटवाने की जिम्मेदारी नगर निगम के तोड़ू दस्ता की जिम्मेदारी है लेकिन विभाग ने कभी भी इसके लिए अभियान नहीं चलाया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क