*सीएम के भतीजे के नाम का दुरुपयोग, वाहन दुर्घटना पर फैलाई गई अफवाह…*- भारत संपर्क
जशपुरनगर – नेशनल हाईवे 43 पर देर रात हुई एक वाहन दुर्घटना को लेकर फैली अफवाहों ने तूल पकड़ लिया है। कुछ लोगों ने इस दुर्घटना को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के भतीजे संकेत साय से जोड़ने का प्रयास किया।जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन का संकेत साय से कोई संबंध नहीं है। परिजनों ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री के भतीजे के नाम का दुरुपयोग करते हुए झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।नेशनल हाईवे पर बीती रात एक कार दुर्घटना हुई जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि वह वाहन संकेत साय का है। हालांकि जांच में यह दावा झूठा पाया गया है।दुर्घटनाग्रस्त वाहन किसी अनुराग नाम के व्यक्ति की है।
प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संकेत साय के परिजनों ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी गाड़ी या उनसे जुड़ा कोई व्यक्ति इस दुर्घटना में शामिल नहीं है।जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी खबर की पुष्टि किए बिना उसे आगे न बढ़ाएं।