मितानिन कार्यक्रम ब्लाक समन्वयक ने समीक्षा बैठक में अपमानित…- भारत संपर्क

0

मितानिन कार्यक्रम ब्लाक समन्वयक ने समीक्षा बैठक में अपमानित करने का लगाया आरोप, जातिगत प्रताड़ना के खिलाफ कलेक्टर से की शिकायत

कोरबा। पाली ब्लाक अंतर्गत मितानिन कार्यक्रम में बतौर ब्लाक समन्वयक पंचायत के पद पर कार्यरत राधेश्याम खांडे ने अपने ही विभाग के दूसरे कर्मचारियों पर एमटी समीक्षा के दौरान जातिगत आधार पर भेदभाव करने और बैठक से बेइज्जत कर भरी सभा से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। कलेक्टर सहित अन्य अन्य अधिकारियों से न्याय और कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित शिकायत की है ।
श्री खांडे ने शिकायत में बताया कि वे मितानिन कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक ( स्वस्थ पंचायत ) के पद पर पाली विकासखंड में कार्यरत हैं। सेवा कार्य के आरम्भ से ही सतनामी जाति वर्ग से आने के कारण भेदभाव से त्रस्त हैं। उन्होंने बताया है कि पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आयोजित एमटी समीक्षा बैठक में 25 जुलाई को शामिल होने के लिए गए थे। अपनी निर्धारित कुर्सी पर बैठे हुए थे। इस बीच उक्त बैठक में शामिल विजय कश्यप ब्लाक समन्वयक, शिव नारायण राठौर (एम टी ), प्रेमलता पंथ (एम टी), उमा यादव (एम टी) गायत्री विश्वकर्मा (एम टी) उसके पास आए। अभद्रता करते हुए कहा चलो निकलो यहाँ से, यहाँ पर संघ की बैठक चल रही है। हाल से उसे बाहर लेकर गए। जातिगत अभद्रता भी की गई।
श्री खाण्डे ने बताया कि मितानिन कार्यक्रम में अवैध रूप से उगाही करने मितानिनों को डरा धमका कर रखने जैसी कई अवैध कार्यों में सहभागी नहीं बनने और उनका विरोध करने के कारण उसे हमेशा से अपमानित किया जाता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी… – भारत संपर्क| Raigarh: श्रावण मास में Inner Wheel Club ने निकाली भव्य जलाभिषेक यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …| तांत्रिक की बातों में आया फूफा, 9 साल के मासूम को किया किडनैप… तंत्र-मंत्… – भारत संपर्क| लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, ऐसे रचा…| बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये ह… – भारत संपर्क