मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क

मिचेल स्टार्क ने आखिरी 2 ओवर में दिल्ली की वापसी कराई और फिर सुपर ओवर में जीत दिलाई.Image Credit source: PTI
“इसलिए आप उन्हें इतना पैसा देते हैं”. जैसे ही आईपीएल 2025 में पहली बार कोई मैच टाई हुआ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ये एक पोस्ट आ गया. ये पोस्ट था साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेन स्टेन का, जिन्हें सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट का ही नहीं, बल्कि आईपीएल के उतार-चढ़ाव और रोमांच का लंबा अनुभव रहा है. स्टेन ने ये बातें लिखी थीं तूफानी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए, जिन्होंने 12 गेंदों में, खास तौर पर आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की वापसी कराई और मैच को टाई करवा दिया. इसके बाद सुपर ओवर में टीम की जीत में भी अहम भूमिका निभाई.
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए थे. इस स्कोर को डिफेंड करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को अपने गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की जरूरत थी. नजरें खास तौर पर ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्टार्क पर थीं, जिन्होंने इस सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी लेकिन पिछले 2 मैच कुछ खास नहीं रहे थे. स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में सिर्फ 2 रन देकर बेहतरीन आगाज किया. मगर उनके अगले ओवर में ही यशस्वी जायसवाल ने चौके-छक्के बरसाते हुए 19 रन बटोर लिए. इसके बाद स्टार्क को अटैक से हटा दिया गया.
Thats why you pay him the big bucks!
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) April 16, 2025
मैच को पलटने वाली स्टार्क की 12 गेंदें
इसके बाद स्टार्क की वापसी सीधे 18वें ओवर में हुई, जब राजस्थान को जीत के लिए 3 ओवर में 31 रन की जरूरत थी और क्रीज पर ध्रुव जुरेल और नीतीश राणा थे, जो अर्धशतक पूरा कर चुके थे. स्टार्क ने ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में सिर्फ 1-1 रन दिए और फिर चौथी गेंद पर बेहतरीन यॉर्कर से राणा को LBW आउट कर दिया. अगली गेंद भी यॉर्कर थी और शिमरॉन हेटमायर के बल्ले का किनारा लगकर गेंद 4 रन के लिए चली गई. आखिरी गेंद पर स्टार्क ने 1 रन दिया और इस तरह ओवर से सिर्फ 8 रन आए.
इसके बाद स्टार्क की वापसी 20वें ओवर में हुई, जब सिर्फ 9 रन चाहिए थे और क्रीज जुरेल-हेटमायर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज थे. पलड़ा बल्लेबाजों का ही भारी था. मगर जैसा कि डेल स्टेन ने पोस्ट किया, स्टार्क ने दिखा दिया कि मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने उन पर 11.75 करोड़ रुपये क्यों खर्चे. स्टार्क ने फिर यॉर्कर की बौछार कर दी. पहली गेंद पर 1 रन और दूसरी पर भी 1 रन आया. तीसरी और चौथी गेंद पर 2-2 रन मिले. पांचवीं गेंद फिर यॉर्कर थी और इस पर भी 1 रन ही मिला. आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे और स्टार्क ने एक और सटीक यॉर्कर पर सिर्फ 1 रन देकर राजस्थान को 188 रन पर रोक दिया.
सुपर ओवर में भी दिखा कमाल
सुपर ओवर में फिर स्टार्क को ही जिम्मेदारी दी गई और बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने फिर अपना कमाल दिखाया. ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. अगली गेंद पर हेटमायर ने चौका जमा दिया. तीसरी गेंद पर 1 रन लिया और फिर अगली गेंद पर रियान पराग ने चौका जमा दिया. राजस्थान बेहतर स्थिति में लग रही थी. मगर अगली गेंद लेग स्टंप पर यॉर्कर थी और इसमें रियान पराग रन आउट हो गए. अगली गेंद पर फिर सटीक यॉर्कर का असर दिखा और 2 रन लेने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए. इस तरह स्टार्क ने सिर्फ 11 रन देकर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया, जिसे फिर उनके बल्लेबाजों ने पूरा किया.