ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क

0
ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क

नीतीश राणा ने मिचेल स्टार्क पर किया बड़ा खुलासा. (Photo: PTI)
मिचेल स्टार्क को बड़े मैच का खिलाड़ी कहा जाता है. वो अक्सर अहम मुकाबलों में खतरनाक गेंदबाजी करते हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं. इसका एक उदाहरण हाल ही में आईपीएल 2024 के प्लेऑफ और फाइनल में देखने को मिला था. पूरे सीजन में फ्लॉप रहे स्टार्क ने इन मुकाबलों में विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर को धाराशायी कर दिया था. फिलहाल वो ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने में व्यस्त हैं. इस बीच आईपीएल में उनकी टीम के साथी खिलाड़ी नीतीश राणा ने उन्हें लेकर बड़ा खुलासा किया है.
ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं स्टार्क?
आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को सख्त और अभद्र बर्ताव वाला समझा जाता है, जो अक्सर विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ स्लेजिंग करते हैं. भारतीय खिलाड़ी मैदान पर कई बार इसका सामना कर चुके हैं. इस बीच आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिचेल स्टार्क के साथ खेलने वाले नीतीश राणा ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि स्टार्क के आने से पहले वो दूसरे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों जैसा ही समझ रहे थे, लेकिन वो बिल्कुल ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं. नीतीश ने खुलासा किया कि स्टार्क बेहद शांत और भोले इंसान हैं. नीतीश राणा का ये खुलासा वाकई में बेहद हैरान करने वाला है.
ये भी पढ़ें

हालांकि, नीतीश राणा ने स्टार्क को बेहद शांत और भोला इंसान बताया है, लेकिन मैदान पर वो भी कई बार लड़ाई कर चुके हैं. आईपीएल में एक बार उनकी लड़ाई कायरन पोलार्ड के साथ हो गई थी. वहीं बॉर्डर-गावस्कर और एशेज में कई बार स्लेजिंग करते हुए पाए गए हैं.
वर्ल्ड कप में स्टार्क का रिकॉर्ड
मिचेल स्टार्क आमतौर शुरुआती झटके देने के लिए जाने जाते हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में वो 3 विकेट ले चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिचेल स्टार्क को आराम दिया था. इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान के ओपनर्स ने 100 से अधिक की पार्टनरशिप कर दी थी. अब देखना होगा कि पिछली हार के टीम इंडिया के खिलाफ अहम मुकाबले में उनकी वापसी होती है या नहीं.
वर्ल्ड कप मुकाबलों में स्टार्क का बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. बांग्लादेश के खिलाफ 1 विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क के कुल 95 विकेट हो गए थे और उन्होंने लसिथ मलिंगा के 94 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. बता दें कि स्टार्क ने वनडे वर्ल्ड कप में 65 विकेट और टी20 वर्ल्ड कप में 30 विकेट चटकाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नीलोफर बनी निकिता, रहमान बना हीरालाल…इंदौर में 20 मुसलमानों की हुई घर वाप… – भारत संपर्क| Raigarh News: मां मंगला की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को लिया चपटे…- भारत संपर्क| *206.17 लाख की लागत से बनेगा सीएम कैंप कार्यालय का भवन, सीएम मैडम ने किया…- भारत संपर्क| एक अवैध संबंध के चलते तीन-तीन महिलाओं ने कर लिया जहर सेवन,…- भारत संपर्क| बिहार: दुल्हन बनने से पहले महिला दरोगा ने खा लिया जहर, मरने से पहले सिपाही…