कॉलेजों में प्रवेश के लिए बढ़ाई गई मियाद, विद्यार्थी अब 14…- भारत संपर्क

0

कॉलेजों में प्रवेश के लिए बढ़ाई गई मियाद, विद्यार्थी अब 14 अगस्त तक ले सकेंगे दाखिला

कोरबा। कॉलेजों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि पुन: बढ़ा दी गई है। इस संबंध में अधिकृत निर्देश जारी करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा प्रवेश पंजीयन के लिए पोर्टल भी ओपन कर दिया गया है। नए नोटिफिकेशन के अनुसार अब तक प्रवेश पंजीयन से अछूते विद्यार्थियों को मंगलवार 29 जुलाई से अगले माह 14 अगस्त तक का समय दिया गया है।
कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पोर्टल पुन: ओपन किए जाने पर कुलपति का आभार जताया है। उन्होंने अब तक प्रवेश नहीं ले पाने वाले छात्र-छात्राओं से कहा है कि दिए गए अतिरिक्त समय का लाभ उठाएं। अविलंब पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें और एडमिशन प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि कमला नेहरु महाविद्यालय में आज की मांग एवं आवश्यकता के अनुरुप कॅरियरमूलक अनेक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। जिनके बूते बड़ी संख्या में जिले के युवा सुनहरे कॅरियर की राह तयकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं। विशेषकर इन प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में बी.लिब एंड आईएससी (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान), समाज कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि (एमएसडब्ल्यू), एमएससी प्राणीशास्त्र, एमएससी रसायनशास्त्र, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान (एमएससी आईटी एवं एमएससी कंप्यूटर साइंस), एमएससी गणित, पीजीडीसीए, पीजीडीबीएम जैसे विषय शामिल हैं। इसके अलावा बीए-बीकॉम, बीएससी जीवविज्ञान, बीएससी गणित, बीएससी कंप्यूटर साइंस के साथ सीमित सीटों पर बीसीए, बीबीए जैसे स्नातक के महत्वपूर्ण विषयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
बॉक्स
0 हेल्पडेस्क, आगंतुक कक्ष एवं नि:शुल्क पंजीयन काउंटर की भी सुविधा
कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा में प्रवेश के लिए आने वाले स्टूडेंट्स के लिए विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश अनुसार विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के बैठने के लिए आगंतुक कक्ष, शुद्ध पेयजल समेत अन्य प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। नवीन विद्यार्थियों के लिए हेल्पडेस्क की सुविधा है, जहां महाविद्यालय के अनुभवी प्राध्यापकों की टीम कार्यालयीन समय में पूरे समय सेवा प्रदान कर रहे हैं। वे विद्यार्थियों को आवेदन पत्र भरने में सहायता प्रदान कर रहे हैं। खास बात यह कि प्रवेश पंजीयन के लिए भी नि:शुल्क काउंटर उपलब्ध कराए गए हैं।
बॉक्स
0 सर्वसुविधायुक्त ग्रंथालय, बैडमिंटन कोर्ट एवं सबसे बड़ी कंप्यूटर लैब, पीएचडी शोध केंद्र
महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए एक सर्वसुविधायुक्त एवं उत्तम वातावरण से सुसज्जित पुस्तकालय सह वाचनालय भवन की सुविधा है, जहां अपने विषय-सिलेबस के साथ-साथ सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं, सम-सामयिक विषयों और समाचार पत्रिकाओं के पठन-पाठन की अनुकूल व्यवस्था उपलब्ध है। महाविद्यालय में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में भी उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए भव्य बैडमिंटन कोर्ट, जिम एवं अन्य खेलों के उपकरण उपलब्ध हैं। कंप्यूटर विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए जिले का सबसे बड़ा और 100 कंप्यूटर सिस्टम से लैस भव्य कंप्यूटर लैब की सुविधा भी उपलब्ध है, जो कोरबा में आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगा। महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के साथ हिंदी में पीएचडी शोध केंद्र भी संचालित है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क| सड़कों पर धान रोपाई करने वाले कांग्रेसियों पर विधायक सुशांत…- भारत संपर्क| बिना इंटरनेट ऐसे भेजें लोकेशन, मुसीबत में ये ट्रिक आएगी आपके काम – भारत संपर्क| AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…| किसी मरीज या अस्पताल को नहीं हुआ गुणवत्ताहीन कैल्शियम…- भारत संपर्क