सिक्योरिटी मांगने मियां बीवी पहुंचे कोर्ट, निकाह की सुनाई ऐसी कहानी… जज भ… – भारत संपर्क

0
सिक्योरिटी मांगने मियां बीवी पहुंचे कोर्ट, निकाह की सुनाई ऐसी कहानी… जज भ… – भारत संपर्क

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट
पंजाब के मुक्तसर में रहने वाली एक लड़की ने पंजाबए एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुरक्षा के लिए अर्जी लगाई. कहा कि उसका निकाह हो चुका है, लेकिन उसके परिवार वालों को यह निकाह मंजूर नहीं है. ऐसे में निकाह के बाद से परिवार वाले ही अब उसकी जान के दुश्मन बन गए हैं. हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई शुरू की और निकाह के दस्तावेज मंगाए. इन दस्तावेजों को देखने के बाद तो खुद कोर्ट भी हैरान रह गया.
दरअसल इस निकाह में लड़की ने अपना पंजाब के मुक्तसर का दिया था. जबकि उसके कथित पति ने खुद को मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया. इन्होंने निकाह में जिन दो गवाहों का जिक्र किया है उनमें भी एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तो दूसरा राजस्थान का. यही नहीं, जिस काजी ने निकाह पढ़ाई वह भी हरियाणा में पिंजौर का रहने वाला है. इसी क्रम में लड़की ने इस निकाह की जो तस्वीरें कोर्ट में पेश की हैं, उसमें भी निकाह जैसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है.
कोर्ट बोला: विश्वास नहीं होता
इन तस्वीरों में एक डबल बेड पर बैठे एक लड़का और लड़की कुछ तस्वीरों पर साइन करते नजर आ रहे हैं. इनमें से किसी भी तस्वीर में ना तो काजी नजर आ रहा है और ना ही गवाह या कोई अन्य. इन दस्तावेजों को देखने के बाद कोर्ट ने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है, जिसपर सहज ही विश्वास नहीं किया जा सकता. बल्कि हाईकोर्ट ने इस कहानी पर ही सवाल उठा दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि अपनी अर्जी में लड़की ने संविधान का हवाला देते हुए सुरक्षा की मांग की है.
ये भी पढ़ें

लड़की ने वापस ले ली याचिका
इसमें कोई बुराई भी नहीं है, लेकिन कोर्ट अपनी आंखे तो नहीं बंद कर सकती. कोर्ट ने कहा कि यह पूरा मामला सामाजिक और नैतिक मूल्यों के खिलाफ तो है ही, भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नुकसान पहुंचाने वाला भी है. इस तरह की दलीलों को कोई भी कोर्ट स्वीकार नहीं कर सकती. कोर्ट के कड़े तेवर को देखते हुए याचिकाकर्ता ने बैकफुट पर जाने का फैसला किया. कहानी उल्टी पड़ते देख लड़की के वकील ने अपनी याचिका वापस लेने की मांग कर दी. इसके बाद कोर्ट ने अनुमति देते हुए अर्जी को खारिज कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘आगे मॉम- पीछे 4 बच्चे…’ परिवार के साथ नाइट वॉक पर निकली बाघिन, जंगल का V… – भारत संपर्क| Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क| छतौना डोलोमाइट खदान में युवक की नग्न लाश, सिर कुचलकर हत्या –…- भारत संपर्क| Smriti Mandhana Birthday: मां ने साइंस लेने से क्यों किया था मना? पढ़ें स्मृति…